[ad_1]
Free Fire Max Weapon Skin: पॉपुलर गेम फ्री फायर मैक्स में मिलने वाली गन स्किन काफी फेमस हैं. ज्यादातर गेमर्स इस आइटम का गेम में इस्तेमाल करते हैं. इससे वेपन की ताकत और सटीकता कई गुणा बढ़ जाती है. साथ ही इससे वेपन को भी अलग लुक और डिजाइन मिलता है. हम आपको आज इस आर्टिकल में चुनिंदा वेपन स्किन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको खूब पसंद आएंगी. इसके उपयोग से आपका वेपन बहुत घातक बन जाएगा.
Fire Bones वेपन स्किन
फ्री फायर मैक्स की फायर बोन्स वेपन स्किन बेहद शानदार है. इस पर स्कल बना है और गन को डेडली लुक मिलता है. अच्छी बात ये है कि इसे अपग्रेड किया जा रहा है. इसके यूज से वेपन की एक्यूरेसी और रेट ऑफ फायर बढ़ता है. इस स्किन का उपयोग M249 गन के साथ किया जा सकता है. गेमर्स के लिए ये गेम स्टोर के वेपन सेक्शन में अवेलेबल है.
Spirited Overseers वेपन स्किन
गेम में इस गन स्किन को स्पेशली Sniper राइफल के लिए जोड़ा गया है. इसमें रेड और येलो कलर का इस्तेमाल किया गया है. इस पर लाइन पैटर्न भी दिए हैं. इससे वेपन की बुलेट स्टोरेज और डैमेज रेट बढ़ता है, लेकिन मूवमेंट स्पीड कम हो जाती है. इसकी वजह से इस गन को कैरी करने में दिक्कत होती है.
Superstar Skin वेपन स्किन
फ्री फायर मैक्स की सुपरस्टार स्किन बहुत क्लासी है. यह गन को आकर्षक लुक प्रदान करती है. इतना ही नहीं, इस स्किन के यूज से वेपन की क्षमता काफी बढ़ जाती है. इससे रेंज में भी काफी इजाफा होता है, जिससे लंबी दूरी तक निशाना लगाया जा सकता है. इसका उपयोग SPAS12 गन के साथ किया जा सकता है.
Lucky koi
फ्री फायर मैक्स में लकी स्किन का इस्तेमाल Thompson गन स्किन के साथ किया जा सकता है. इससे रेट ऑफ फायर और एक्यूरेसी बढ़ जाती है, जिससे टारगेट को मार गिराने में आसानी होगी. इसके यूज से आपके जीतने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें-
Cyber Fraud रोकने की सरकार की मुहिम तेज, देश में फिर ब्लॉक किए 6.69 लाख सिम कार्ड
[ad_2]
Free Fire Max में अपनी गन को बनाना है और भी ज्यादा घातक? चूज करें ये बेस्ट वेपन स्किन