{“_id”:”67630a2e5049cfe5e7036bf0″,”slug”:”as-soon-as-the-day-sets-the-mens-toilet-of-the-bus-stand-gets-locked-hisar-news-c-21-hsr1020-527447-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: दिन ढलते ही बस स्टैंड के पुरुष शौचालय पर लटक जाता है ताला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बस स्टैंड के मुख्य शौचालय पर लटका हुआ ताला।
हिसार। बस स्टैंड पर यात्रियों को सुविधाएं देने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, मगर यहां बूथ नंबर-3 के पास बने शौचालय पर शाम छह बजे के बाद ताला लग जाता है। इस कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पुरुष शौचालय पर ताला लगा होने के कारण कई यात्री महिला शौचालय में भी चले जाते हैं। जबकि हिसार डिपो से रात 11 बजे चंडीगढ़ की बस रवाना होती है। रातभर अन्य जिलों की बसें भी यहां सवारियां भरती हैं। मगर यात्रियों को शौचालय की सुविधा तक नहीं मिल रही है।
Trending Videos
बता दें, कि बस स्टैंड पर कुल तीन बड़े शौचालय बने हुए हैं। एक शौचालय बूथ नंबर-3 तो उसी के पास एक महिला शौचालय बना हुआ है। वहीं, एक अन्य शौचालय बूथ नंबर-17 के पास है। मगर मुख्य शौचालय पर शाम ढलते ही ताला लग जाता है। यह समस्या पिछले काफी समय से चल रही है। कई बार यात्री भी रोडवेज अधिकारियाें के पास शौचालय का ताला खुलवाने के लिए गुहार लगा चुके है। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।
रोजाना 10 हजार से ज्यादा यात्रियों को आवागमन
बस स्टैंड पर रोजाना 10 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन रहता हैं। यहां दो पुरुष शौचालय बने हुए। हालांकि शौचालय में कई सीट लगी हुई हैं। मगर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शौचालय भी कम पड़ रहे हैं। ऐसे में यहां दो से तीन शौचालय और होने चाहिए।
शाम को शौचालय बंद होने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि बंद है तो शौचालय खुलवा दिया जाएगा। – डॉ. मंगल सैन, महाप्रबंधक, रोडवेज
#
[ad_2]
Hisar News: दिन ढलते ही बस स्टैंड के पुरुष शौचालय पर लटक जाता है ताला