in

Karnal News: बॉन्ड के 21.50 लाख रुपये हड़पे Latest Haryana News

Karnal News: बॉन्ड के 21.50 लाख रुपये हड़पे Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

करनाल। पोपड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ अमेरिका में बॉन्ड भरने के नाम पर 21.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित ने कैथल के संगरौली निवासी दुर्गेश व मुकेश पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायत में पोपड़ा गांव निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उसका भाई प्रदीप अमेरिका गया हुआ है। वहां उसे 25 हजार डॉलर बॉन्ड भरना था तो उनकी आरोपी दुर्गेश से बात हुई। उसका भाई मुकेश भी अमेरिका में रहता है। उसने कहा कि वह बॉन्ड भरवा देगा। बॉन्ड भरने का नियम यह है कि जब व्यक्ति जेल से बाहर आता है तो पीआर हो जाता है। वह बॉन्ड की राशि उसी व्यक्ति के बैंक खाते में वापस आ जाती है। दुर्गेश ने कहा था कि उसका भाई मुकेश अमेरिका में रहता है। उससे बॉन्ड भरवा देगा और जब बॉन्ड के रुपये आएंगे तो वापस दे देगा।

20 दिसंबर 2017 को उन्होंने आरोपी को 21.50 लाख रुपये दे दिए। तीन जनवरी 2018 को अमेरिका की जेल से बाहर आ गया था। छह मई 2019 को उसका भाई पीआर हो गया था। इसके बाद उन्होंने दुर्गेश से कहा था कि बॉन्ड के रुपये वापस आए हैं, उन्हें वापस कर दो। आरोपी ने कहा कि अभी रुपये वापस नहीं आए। इसके बाद मुकेश उसका भाई अमेरिका से वापस भारत आया तो उन्होंने दोबारा वह बॉन्ड के रुपये मांगे तो धमकी देने लगे।

[ad_2]
Karnal News: बॉन्ड के 21.50 लाख रुपये हड़पे

Ambala News: स्टेम लैब में छात्रों ने बनाए बेहतरीन प्रोजेक्ट Latest Haryana News

Ambala News: स्टेम लैब में छात्रों ने बनाए बेहतरीन प्रोजेक्ट Latest Haryana News

Karnal News: पोता बनकर ठगे 2.40 लाख रुपये Latest Haryana News

Karnal News: पोता बनकर ठगे 2.40 लाख रुपये Latest Haryana News