in

Mahendragarh-Narnaul News: 20.67 लाख रुपये से होगी शहर में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 20.67 लाख रुपये से होगी शहर में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो संख्या:60- बालाजी चौक पर लगी खराब स्ट्रीट लाइट–संवाद

विक्रम शर्मा

Trending Videos

महेंद्रगढ़। नगर पालिका की ओर से करीब 20.67 लाख रुपये की लागत से शहर में लगी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जाएगी। वहीं, एजेंसी की ओर से एक वर्ष तक स्ट्रीट लाइट का रखरखाव का कार्य किया जाएगा। स्ट्रीट लाइट मरम्मत होने के बाद शहर के लोगों को अंधेरे से निजात मिलेगी। शहर में लगाई गई स्ट्रीट लाइट काफी पुरानी हो चुकी हैं। इनकी मरम्मत भी समय पर नहीं हो पाई है। ऐसे में अधिकतर लाइट खराब हो चुकी हैं।

वहीं, कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं। इससे शहर की सड़कों पर शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। ऐसी स्थिति में लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर के लोग लगातार नगर पालिका के अधिकारियों से स्ट्रीट लाइट लगाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सभी बेबस नजर आ रहे थे। शहर में अनेक जगह ऐसे मोड़ हैं, जहां दूसरी तरफ से आने वाला वाहन चालक को दिखाई नहीं देता। इससे हादसा होने की संभावना रहती है। वहीं, अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों को सड़कों को गहरे गड्डे नहीं दिखाई देने के कारण हादसा होने का डर बना रहता था। अंधेरा होने से छीना झपटमारी की घटना होने का भी भय बना रहता था।

इन स्थानों पर छाया रहता है अंधेरा

शहर में 15 वार्ड में कहीं स्ट्रीट लाइट है तो कहीं खराब पड़ी हैं। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एक भी लाइट नहीं है। इसके अलावा 11 हट्टा बाजार, ब्रह्मचारी रोड, गोशाला रोड, रेलवे रोड, मोदाश्रम मंदिर रोड, माजरा चुंगी रोड सहित अन्य जगहों पर रात में कहीं लाइट जलती तो कहीं अंधेरा रहता है। इसके अलावा शहर अन्य बाजार पुराना नारनौल रोड, सिनेमा रोड, फ्लाईओवर, सराफा बाजार, माता मसानी चौक, डुलाना रोड, मोदाश्रम सहित शहर के सभी मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्ट्रीट लाइट की मरम्मत होने के बाद शहर के लोगों को अंधेरे से निजात मिलेगी।

करीब 20.67 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जाएगी। अब शहर के मुख्य चौक-चौराहों व बाजारों में रात के समय अंधेरे से कोई परेशानी नहीं होगी। आगामी एक सप्ताह में शहर में स्ट्रीट लाइट मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।

-रमेश सैनी, प्रधान, नगर पालिका महेंद्रगढ़।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 20.67 लाख रुपये से होगी शहर में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत

Mahendragarh-Narnaul News: उपायुक्त ने महेंद्रगढ़ में सुनीं 44 जन शिकायतें  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: उपायुक्त ने महेंद्रगढ़ में सुनीं 44 जन शिकायतें haryanacircle.com

Jind News: लापरवाही… तय समय के बाद भी नहीं चली ट्रेन, यात्रियों ने किया हंगामा  haryanacircle.com

Jind News: लापरवाही… तय समय के बाद भी नहीं चली ट्रेन, यात्रियों ने किया हंगामा haryanacircle.com