in

Bhiwani News: हवा में सर्दी के साथ बढ़ा प्रदूषण, ग्रैप चार से अब फिर ठप हुई सरकारी योजनाओं के काम Latest Haryana News

Bhiwani News: हवा में सर्दी के साथ बढ़ा प्रदूषण, ग्रैप चार से अब फिर ठप हुई सरकारी योजनाओं के काम Latest Haryana News

[ad_1]


पार्क के पास जला पड़ा कूड़ा कचरा। 

भिवानी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्र वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के 13 दिसंबर के आदेशानुसार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण (ग्रैप-4) को लागू कर दिया है। मंगलवार को एक्यूआई 336 तक पहुंच गया है।हवा में प्रदूषण में सुधार के लिए संबंधित विभाग सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव करा रहा है। वहीं जिले में सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियों पर रोक लग गई है।

Trending Videos

जिले में ग्रैप-4 को सख्ती के साथ लागू कराने के लिए एसडीएम अपनी टीम के साथ 24 घंटे निगरानी करेंगे। जिले में चल रहे निर्माण कार्य हाईवे, सड़क निर्माण, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पावर ट्रांसमिशन, पाइपलाइन और टेलीकम्युनिकेशन कार्य स्थगित किए गए हैं।

भिवानी जिले में तीन रेलवे ओवरब्रिज निर्माण सहित करीब आधा दर्जन से अधिक भवन निर्माण परियोजनाओं पर काम चल रहा है। ऐसे में ग्रैप चार के आदेशों से इन परियोजनाओं के काम एक बार फिर लटक गए हैं। पहले से ही देरी से चल रही इन परियोजनाओं में उम्मीद से अधिक समय लग चुका है। इसमें शहर का दिनोद रोड रेलवे ओवरब्रिज और मुंढाल हाईवे का रेलवे ओवरब्रिज शामिल है।

भिवानी-हांसी मार्ग फोरलेन का काम भी अब फिर बंद हो गया है। वहीं शहर में लोहारू रोड रेलवे ओवरब्रिज पर भी पुल बन रहा है। इसका काम भी ग्रैप चार के आदेशों से ठप हो गया है। वहीं तोशाम क्षेत्र में खनन कार्य भी ग्रैप के आदेश आते ही मंगलवार से बंद हो गया है।

क्रशर जोन बंद रहने से भवन निर्माण सामग्री का भी संकट है। हालांकि निजी निर्माण कार्य अब भी धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिन्हें रुकवाने के लिए प्रशासन ने अभी कोई कदम नहीं उठाया है। जबकि सरकारी परियोजनाओं पर काम बंद हो गया है।

डीसी ने दिए धूल व धुआं उत्पन्न करने वाले कार्यों पर पाबंदी के आदेश

उपायुक्त महावीर कौशिक ने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा तथा शुद्ध रखें। जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए कूड़े में आग न लगाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हो। कूड़ा करकट जलाने पर पाबंदी है। कोई भी ऐसा कार्य जिससे धूल व धुआं उत्पन्न हो वह पाबंदी की श्रेणी में है।

शीतलहर ने बढ़ाई मुश्किलें

शीतलहर के साथ हवा में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। बारिश नहीं होने की वजह से इस समय ठिठुरन ज्यादा बढ़ रही है। वहीं रात के समय तापमान जमावबिंदु तक पहुंचने लगा है। मंगलवार को एक्यूआई 336 तक पहुंच गया है। ऐसे में हवा में प्रदूषण का जहर लगातार घुल रहा है। खुलेआम कूड़े को आग लगाने और निर्माण कार्य भी निरंतर जारी है। ऐसे में ग्रैप चार की पाबंदी का असर भी ज्यादा नहीं दिख रहा है।

सभी संबंधित अधिकारियों को ग्रैप चार के आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के आदेश दिए गए हैं। सभी एसडीएम भी चौबीसों घंटे ग्रैप चार के आदेशों की पालना की निगरानी करेंगे। आम जनता से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वो प्रदूषण बढ़ाने का कोई भी काम न करें और ग्रैप चार के आदेशों की पालना में सहयोग करें।

-महावीर कौशिक, उपायुक्त, भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: हवा में सर्दी के साथ बढ़ा प्रदूषण, ग्रैप चार से अब फिर ठप हुई सरकारी योजनाओं के काम

Ambala News: एचएसजीपीसी के चुनावों के लिए निर्देश Latest Haryana News

Ambala News: एचएसजीपीसी के चुनावों के लिए निर्देश Latest Haryana News

सामना हुआ पर हर बार हारी माैत : ब्रिगेडियर हरबीर  Latest Haryana News

सामना हुआ पर हर बार हारी माैत : ब्रिगेडियर हरबीर Latest Haryana News