[ad_1]
चरखी-दादरी में जिम्मेदारी की लापरवाही चांदवास गांव के विद्यार्थियों और खिलाड़ियों पर भारी पड़ रही है। गांव में किष्कंधा-धनासरी रोड पर 10 साल से जलभराव की समसया बनी है और इसके चलते प्रतिदिन दो हजार से अधिक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। समस्या का समाधान न होने पर ग्राम पंचायत की अगुवाई में बुधवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी कर रोष जताया।
ग्रामीण कैप्टन रणधीर सिंह, विद्यानंद, धर्मपाल, अजय, पंच मुकेश व नरेंद्र, मनोज, जयप्रकाश, कोच रविंद्र व शंभू, जोगेंद्र, भूपेंद्र, प्रदीप व लीलाराम ने बताया कि किष्कंधा-धनासरी रोड पर पिछले 10 सालों से जलभराव की समस्या बनी है। दूषित पानी निकासी के प्रबंध न होने से इस मार्ग पर करीब 200 मीटर की दूरी में दूषित पानी भरा हुआ है। इसी मार्ग पर एक निजी स्कूल और खेल नर्सरी है।
जलभराव के चलते एक हजार से अधिक विद्यार्थियों और खिलाड़ियों समेत इतने ही ग्रामीणों को दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है। लंबा समय बीतने के बाद विभागीय अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर पाए हैं। दूसरी ओर 10 साल से गांव के मुख्यमार्ग से पानी नहीं सूखने के कारण ग्रामीणों में रोष है और बुधवार को उन्होंने विभाग, प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार विभाग का शिकायत सौंपने के बाद भी कोई गौर नहीं किया गया। इस मार्ग के जरिये ही उनके गांव का बाढड़ा से जुड़ाव होता है और इसके चलते यहां से प्रतिदिन सैंकड़ों वाहन चालक भी गुजरते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि घरों का पानी मुख्य सड़क पर भर रहा है। वहीं, विभाग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़े हुए है।
पानी निकासी एक बुनियादी आवश्यकता है और प्रशासन को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। 10 वर्षों से अधिकारियों की नजरअंदाजी का दंश झेल रहे हैं और अब तक समस्या बरकरार है। ग्राम पंचायत ने बुधवार को फिर से शिकायत विभाग को दी है। -प्रदीप कुमार, सरपंच,चांदवास
[ad_2]
VIDEO : दादरी में जिम्मेदारों की लापरवाही, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के लिए बनी आफत