in

WhatsApp में आ रहे हैं 2 सबसे धांसू फीचर, Status में अब जल्द कर पाएंगे ये काम – India TV Hindi Today Tech News

WhatsApp में आ रहे हैं 2 सबसे धांसू फीचर, Status में अब जल्द कर पाएंगे ये काम – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
WhatsApp यूजर्स को मिलने वाले है दो धांसू फीचर्स।

WhatsApp आज के समय में एक बेहद जरूरी ऐप्लिकेशन बन जुका है। यह अब सिर्फ चैटिंग के लिए ही इस्तेमाल नहीं होता। डेलि रूटीन के कई सारे काम हम अब वॉट्सऐप के जरिए ही करते हैं। करीब 3.5 बिलियन लोग अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का इस्तेमा करते हैं। यूजर्स की सहूलिय के लिए कंपनी इसमें नए-नए फीचर्स लाती रहती है। अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जल्द ही दो धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं। 

WhatsApp स्टेट के लिए नया फीचर

मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में करोड़ों यूजर्स को जल्द ही एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। कंपनी पिछले काफी समय से ग्रुप चैट्स को स्टेटस पर मेंशन करने वाले फीचर्स पर काम कर रही है। वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को पूरे ग्रुप को स्टेटस पर मेंशन करने की सुविधा देगा। अब यूजर्स को अपने स्टेटस में ग्रुप मेंबर को स्टेट पर अलग-अलग टैग नहीं करना पडे़गा। 

वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट्स और फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो ने दी है। Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर  WhatsApp Android 2.24.26.17 बीटा अपडेट में लेटेस्ट फीचर को स्पॉट किया गया है। नए फीचर का नाम ग्रुप चैट मेंशन इन स्टेटस अपडेट दिया गया है। फिलहाल अभी यह फीचर सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए जनवरी 2025 तक लॉन्च कर सकती है। 

WhatsApp यूजर्स को मिलेगा इन ऐप डायलर

वॉट्सऐप इस समय अपने iOS यूजर्स यानी जिनके पास आईफोन है उनके लिए एक धांसू फीचर लाने जा रही है। वॉट्सऐप इन दिनों इन ऐप डायलर फीचर पर काम कर रहा है। इस पीचर की मदद से यूजर्स ऐप से ही डायरेक्ट फोन कॉल कर सकेंगे। आपको बता दें कि अभी तक वॉट्सऐप के जरिए किसी को कॉल करने के लिए उसका नंबर वॉट्सऐप पर सेव करना पड़ता था, लेकिन अब यह परेशानी खत्म होने वाली है। आईफोन यूजर्स न्यूमेरिक डॉयलर पर नंबर डॉयल करके सीधे कॉल कर पाएंगे। ऐसे में आपको हर किसी का नंबर सेव करने की जरूरत नहीं पडे़गी। 

यह भी पढ़ें- Jio ने करोड़ों ग्राहकों को दे दी बड़ी राहत, 98 दिन तक रिचार्ज की ‘नो टेंशन’



[ad_2]
WhatsApp में आ रहे हैं 2 सबसे धांसू फीचर, Status में अब जल्द कर पाएंगे ये काम – India TV Hindi

U.K. Inflation rises further above Bank of England’s target in November Today World News

U.K. Inflation rises further above Bank of England’s target in November Today World News

शादी करने के लिए पत्नी ने क्या शर्त रखी थी? CM नायब सैनी ने खुद किया खुलासा.. सुनाया रोचक किस्सा Haryana News & Updates

शादी करने के लिए पत्नी ने क्या शर्त रखी थी? CM नायब सैनी ने खुद किया खुलासा.. सुनाया रोचक किस्सा Haryana News & Updates