in

चुनाव, जाट, किसान आंदोलन पर खुलकर बोले CM नायब सिंह सैनी, कांग्रेस पर भी चुन-चुनकर किए हमले Haryana News & Updates

चुनाव, जाट, किसान आंदोलन पर खुलकर बोले CM नायब सिंह सैनी, कांग्रेस पर भी चुन-चुनकर किए हमले Haryana News & Updates

[ad_1]

चंडीगढ़. राजधानी चंडीगढ़ में न्‍यूज18 इंडिया के इायमंड स्‍टेट्स अवॉर्ड कार्यक्रम में  हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जहां अपने जीवन की कई बातें शेयर की. वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की अप्रयाशित जीत पर भी अपनी बात रखी. सीएम सैनी ने एक बार फिर से दोहराया कि उन्हें विश्वास था कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी. सीएम ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि नॉन स्टॉप तीसरी बार सरकार बनाई है और इसके पीछे पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ है क्योंकि उनकी नीतियां पर लोगों ने विश्वास जताया था.

नरेंद्र मोदी और डबल इंजन की सरकार की वजह से हरियाणा में काम हुआ है. इससे पहले, वोट लेकर शोषण किया जाता था. हरियाणा 2014 से पहले क्षेत्रवाद के नाम से ग्रसित था. कांग्रेस के समय भी डबल इंजन की सरकार थी. लेकिन उस दौरान चार दिन में सिलेंडर मिलता था. हरियाणा के लोग पीड़ित थे और यही बात लोग समझते थे कि ये लोग कहीं पहले वाले हालात ना कर दें. और भी दल थे जो कहते थे हम 24 घंटे बिजली देंगे. लेकिन किसी ने बिजली नहीं दी और मनोहर लाल जी ने जगमग गांव हमारा गांव योजना के तहत 24 घंटे में बिजली दी.

लोकसभा चुनाव पर सीएम नायब सैनी ने आधी सीटें होने पर कहा कि कांग्रेस इसी गलतफहमी थी कि वह 50 फीसदी सीटें जीत गई. हमें इसका नुकसान नहीं हुआ है. इन्हें नुकसान हुआ. एक राष्ट्रीय पार्टी का मुखिया, यानी राहुल बाबा को संविधान की किताब लेकर लोगों के बीच खड़े होकर कहना पड़ रहा है. हर बार कांग्रेस पार्टी के नेताओं पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने संविधान का उल्लंघन किया था. हमने तो इमरजैंसी के बारे में कई कहानियां सुनी. मीडिया औऱ पत्रकारों पर भी सेंसरशिप लगा दी थी. संविधान का अपमान इन्होंने किया है. राहुल गांधी मोदी जी के बारे में झूठ बोलते हैं, जबकि अमेरिका में यह आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं. इनका झूठ अब लंबे समय तक नहीं चलेगा. लेकिन मोदी सरकार बीते 10 साल से भारत को गर्व के साथ चलाने के लिए प्रयासरत है. यह बात में गर्व से कहता हूं. कांग्रेस ने नहीं, मोदी सरकार ने भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया है.

ईवीएम को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि ईवीएम खराब नहीं है, कांग्रेस की नीयत खराब है. किसानों के नाम पर ये राजतीनि कर रहे हैं. ये विधानसभा चुनाव हिसाब मांगने के लिए निकले थे और हमने कहा था कि हम इसके लिए तैयार है. लेकिन कांग्रस को भी अपने कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए थे. उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम ने कहा कि इनके पास नंबर ही नहीं है और इनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है और इसलिए ये लोग झूठ ही बोलेगी.

हरियाणा में कांग्रेस के हाल को लेकर वह कहते हैं कि यहां पर पार्टी सदमे है. ये लोग तो सरकार बनाने को आतुर थे. मैंने कहा था कि 8 को पता लग जाएगा. मैंने पत्रकारों को भी यही कहा था.

जेजेपी का साथ हमने नहीं छोड़ा था

जेजेपी का साथ छोड़ने पर सीएम ने कहा कि उन्होंने किसी का हाथ नहीं छोड़ा. अटल जी ने एनडीए का गठन किया था. हमने तो सभी को जोड़ा. सुखबीर बादल को हमने नहीं छोड़ा. जेजेपी में हमारा गठबंधन जेजेपी के साथ नहीं था. केवल सरकार स्थिर बनाई और जो बातचीत हुई, उसी के आधार पर सरकार चली और जिसने काम किया था, उसी ने बड़े मैडेट के साथ हमें जीत दिलाई.  सीएम ने कहा कि भाजपा 36 बिरादरी को लेकर साथ दिया और जाट बिरादरी ने भी हमें वोट दिया. ऐसा नहीं है कि जाटों ने भाजपा को वोट नहीं दिया. हमने कभी नहीं कहा कि 35 बिरादरी है या 36 बिरादरी है. कांग्रेस ने जातिवाद फैलाया है और उन्होंने जात के अंदर जात बना दी. आजादी के बाद पहली बार भारत मोदी सरकार में बड़ा है. सिस्टम वही है, देश वही..लेकिन मोदी सरकार में सब सभंव हो पाया है.

किसानों को कांग्रेस ने बरगलाया है

किसान, जवान और पहलवान की नाराजगी पर सीएम ने कहा कि किसान हमारे से नाराज नहीं है और यह पुलिस का मामला है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कमेटी बनाई है. कोर्ट के आदेश पर कमेटी बनी है और वही बात भी कर रही है. हरियाणा में हम 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रहे हैं. कांग्रेस को किसान के नाम पर राजनीति नहीं करना चाहिए.  किसानों के आंदोलन पर सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार को उनसे बात करनी चाहिए.  इससे पहले, सीएम ने बताया कि उन्होंने भाजपा दफ्तर में कंप्युटर ऑपरेटर के तौर पर काम शुरू किया था और तब से वह भाजपा से जुड़े हुए हैं.

अल्पसंख्यक पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस के पीएम कहते थे कि इस देश के संसांधनों पर सबसे पहले हक अल्पसंख्यकों का है, लेकिन मोदी जी बोलते हैं कि संसांधनों पर सबसे पहला हक गरीबों का है. पंजाब, पश्चिम बंगाल, कनार्टक में भेदभाव है. एक देश-एक चुनाव मुद्दे पर सीएम ने कहा कि यह पार्टी का फैसला है. मुझे उसी फैसले पर जाना पड़ता है. पीएम मोदी लंबी सोच रखते हैं. हमारे देश में लंबा समय चुनाव में निकल जाता है. समय खत्म होता है और विकास के काम भी रुकते हैं. पैसे की वेस्टेज होती है और विकास रुक जाता है. लेकिन वन नेशन वन इलेक्शन लागू होगा और देश विकास की गति तीन गुना बढ़ेगी. पराली प्रबंधन पर सीएम ने हरियाणा के किसान की तारीफ की और कहा कि वह उनका धन्यावाद करते हैं.

हरियाणा की जलेबी की विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा पर सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की गाड़ी में किसी ने जलेबी का डिब्बा रखा था, जबकि उन्हें देश के कल्चर की जानकारी नहीं है और अपनी दीदी को फोन किया और बताया कि जलेबी की फैक्ट्री लग गई तो वारे न्यारे हो जाएंगे.

Tags: Nayab Singh Saini

[ad_2]

ब्रिटेन के प्रिंस पर चीनी जासूस से करीबी का आरोप:  शाही परिवार के क्रिसमस फेस्टिवल से दूर रहेंगे एंड्रयू; पूर्व PM कैमरन का नाम भी जुड़ा Today World News

ब्रिटेन के प्रिंस पर चीनी जासूस से करीबी का आरोप: शाही परिवार के क्रिसमस फेस्टिवल से दूर रहेंगे एंड्रयू; पूर्व PM कैमरन का नाम भी जुड़ा Today World News

सर्दी या पॉल्यूशन, किस वजह से ज्यादा होती है सांस लेने में दिक्कत? जान लें हकीकत Health Updates

सर्दी या पॉल्यूशन, किस वजह से ज्यादा होती है सांस लेने में दिक्कत? जान लें हकीकत Health Updates