in

विशाल मेगा मार्ट-साई लाइफ साइंसेज की बंपर एंट्री, लिस्टिंग में बेहतरीन मुनाफा दिलाकर भरी जेब Business News & Hub

विशाल मेगा मार्ट-साई लाइफ साइंसेज की बंपर एंट्री, लिस्टिंग में बेहतरीन मुनाफा दिलाकर भरी जेब Business News & Hub

[ad_1]

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट के शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए हैं और इस कंपनी ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. विशाल मेगा मार्ट के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई पर 104 रुपये पर हुई है जो कि 33.33 फीसदी का प्रीमियम है जबकि इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 78 रुपये प्रति शेयर पर था. इसके अलावा विशाल मेगा मार्ट के शेयर बीएसई पर 41 फीसदी प्रीमियम के साथ 110 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. 

विशाल मेगा मार्ट के शेयरों की लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में शानदार उछाल देखा जा रहा है और ये 11.19 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया था. इस लिहाज से इसमें 42 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. 

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ की जानकारी

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को 27.28 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था और ये इश्यू 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच खुला था. इश्यू में कोई नए शेयर जारी नहीं किए गए और सभी शेयर ऑफर फॉर सेल थे.

साई लाइफ साइंसेज की 20 परसेंट पर लिस्टिंग

साई लाइफ साइंसेज के शेयरों की आज लिस्टिंग हुई है और इसमें एनएसई पर 18.4 फीसदी की बढ़त के बाद 650 रुपये पर लिस्टिंग देखने को मिली. इसके अलावा बीएसई पर साई लाइफ साइंसेज के शेयरों की लिस्टिंग 20.21 परसेंट प्रीमियम के साथ हुई है और ये 660 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ में इश्यू प्राइस 549 रुपये प्रति शेयर पर था. 

साई लाइफ साइंसेज का शेयर 700 रुपये के पार पहुंचा

बीएसई पर शेयर 20.21 फीसदी की बढ़त के साथ 660 रुपये पर लिस्ट होने के बाद 27.86 फीसदी चढ़कर 702 रुपये पर पहुंच गया था. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,493.75 करोड़ रुपये पर रहा है. 

साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को मिला था ठीकठाक रिस्पॉन्स

साई लाइफ साइंसेज के इनीशियल पब्लिक ऑफिर (आईपीओ) को शेयर बिक्री के तीसरे और आखिरी दिन यानी बीते शुक्रवार तक 10.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के आईपीओ में 950 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयरों और 2092 करोड़ रुपये के 3.81 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेचे गए थे. इसके लिए प्राइस बैंड 522-549 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

ये भी पढ़ें

PM Kisan Samman Yojana: किसानों को मोदी सरकार देगी सौगात, संसदीय समिति ने पीएम किसान निधि को लेकर कर दी बड़ी सिफारिश

[ad_2]
विशाल मेगा मार्ट-साई लाइफ साइंसेज की बंपर एंट्री, लिस्टिंग में बेहतरीन मुनाफा दिलाकर भरी जेब

दो माह के अंदर छपार गांव होगा नशामुक्त : एसपी  Latest Haryana News

दो माह के अंदर छपार गांव होगा नशामुक्त : एसपी Latest Haryana News

Russia Ukraine War: रूस के लिए लड़ रहे 200 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए – India TV Hindi Today World News

Russia Ukraine War: रूस के लिए लड़ रहे 200 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए – India TV Hindi Today World News