{“_id”:”6761c1117564a92f7603458c”,”slug”:”if-the-counting-of-booths-gets-complicated-then-the-voter-list-is-released-after-two-days-reshuffle-in-the-booths-will-become-the-basis-of-victory-or-defeat-sirsa-news-c-128-1-sir1002-130144-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: बूथों की गणना ने उलझाया तो दो दिन बाद जारी हुई मतदाता सूची, बूथों में फेरबदल बनेगा हार-जीत का आधार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिरसा के मुख्य बाजार की फाइल फोटो
सिरसा। नगर परिषद के चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। दो दिनों से मतदाता सूची बनाने में नगर परिषद प्रशासन व चुनाव आयोग के अधिकारी लगे हुए थे। मंगलवार देर शाम को मतदाता सूची का काम पूर्ण हो पाया और मतदाता सूची जारी की। मतदाता सूची में बूथों में बदलाव किस प्रकार किया जाए इसको लेकर स्थिति उलझन भरी रही।
Trending Videos
पांच बूथों ने अधिकारियों को उलझाए हुए रखा। अहम बात यह है कि बूथों में किया गया बदलाव ही पार्षदों की हार व जीत का आधार बनेगा। ऐसे में मतदाता सूची जारी होने के साथ ही अब बुधवार को पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक अपने दावे व आपत्तियां प्रस्तुत कर सकेंगे। कुछ निवर्तमान पार्षदों ने पहले ही अपनी आपत्तियां तैयार कर ली हैं।
जानकारी के अनुसार नई वार्डबंदी में राजनेताओं के करीबियों के वार्डों में बड़े स्तर पर बदलाव देखने की चर्चाएं जोरो पर हैं। नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को कई निवर्तमान पार्षद चक्कर काटते हुए भी नजर आए। पार्षदों के बीच अब चुनाव लड़ने और न लड़ने को लेकर चर्चा चलने लगी है। वहीं, चेयरमैन का सीधा चुनाव भी निवर्तमान पार्षदों व पूर्व पार्षदों को रास नहीं आ रहा है।
—–
बीसी बी को लेकर सीटों का चयन किया जाएगा
नगर परिषद चुनावों को लेकर बीसीए और एससी की कितनी सीटें होगी इसका पूर्व में ही निर्धारित किया जा चुका है। अब बीसी बी को लेकर सीटों का चयन किया जाएगा। जिसको लेकर चुनाव आयोग से आदेश अधिकारियों को प्राप्त हुए है। हालांकि अभी चेयरमैन की सीट भी एससी रिजर्व ही रहेगी। उसमें बदलाव को लेकर भी कोई आदेश नहीं हुए है।
—–
चेयरमैन का कौन होगा एससी चेहरा
चेयरमैन के एससी चेहरे को लेकर भी खोज शुरू हो गई। बड़ी राजनीतिक पार्टियां अब अपने-अपने दायरे में मजबूत दावेदारों को खोजने में जुट गई हैं। हालांकि कुछ राजनेता अभी भी इस पद को सामान्य श्रेणी का करवाने की कवायद में जुटे हुए हैं। ताकि उनका वर्चस्व बचा रहे। ऐसे में 32 वार्डों में पकड़ रखने वाले चेहरे की खोज आसान नहीं होने वाली है। इसको लेकर अब मंथन चलने लगा है।
इन वेबसाइट व कार्यालय में देख सकते हैं डाटा
नागरिक मतदाता सूची नगर परिषद सिरसा की वेबसाइट एमसीसिरसाडॉटजीओवीडॉटइन व जिला प्रशासन की वेबसाइट सिरसाडॉटजीओवीडॉटइन पर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त कार्यालय उपायुक्त सिरसा, कार्यालय रिवाईजिंग अथॉरिटी नगरपरिषद सिरसा एवं उपमंडल अधिकारी, सिरसा व नगर परिषद कार्यालय के कमरा नंबर 21 में भी मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं।
—
नगर परिषद चुनावों को लेकर मतदाता सूची को जारी कर दिया गया है। मतदाता सूची को लेकर यदि कोई आपत्ति है तो 23 दिसंबर तक शहरवासी अपनी आपत्ति व दर्ज करवा सकते हैं। उसके बाद ही मतदाता सूची को फाइनल किया जाएगा।
राजेंद्र कुमार, रिवाइजिंग अथॉरिटी एवं एसडीएम, सिरसा
[ad_2]
Sirsa News: बूथों की गणना ने उलझाया तो दो दिन बाद जारी हुई मतदाता सूची, बूथों में फेरबदल बनेगा हार-जीत का आधार