in

Ambala News: टांगरी बांध के साथ सड़क होगी चाैड़ी, खंभे हटने शुरू Latest Haryana News

Ambala News: टांगरी बांध के साथ सड़क होगी चाैड़ी, खंभे हटने शुरू Latest Haryana News

[ad_1]


अंबाला छावनी में टांगरी बांध की सड़क से हटाए जा रहे बिजली के खंभे। संवाद

अंबाला। टांगरी बांध के साथ बनी सड़क को चौड़ा किया जाएगा, जिससे कि वाहनों का आवागमन सुचारू ढंग से हो सके। पीडब्ल्यूडी ने निविदा जारी करने के बाद सड़क को चौड़ा करने के लिए बिजली के खंभों को हटाना शुरू कर दिया है।

Trending Videos

सड़क निर्माण के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसकी तैयारी पहले ही जा रही है। वहीं, सड़क के आसपास बैठने के लिए बेंच भी लगाए जाएंगे। स्थानीय निवासियाें के आग्रह पर कैबिनेट मंत्री ने संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। माैजूदा समय में सड़क की चौड़ाई लगभग छह फुट के करीब है। ऐसे में वाहनों का आवागमन सुचारू ढंग से नहीं हो पा रहा। इससे स्थानीय निवासियों को तो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को भी हादसे का डर बना रहता है। हालांकि सड़क के दोनों तरफ काफी खाली जगह पड़ी है। अगर सड़क चौड़ी होती है तो इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

2.92 करोड़ से बनी थी सड़क

टांगरी बांध के साथ चंदपुरा गांव तक सड़क का निर्माण हुआ था। इसकी मांग वर्षों पुरानी थी। सड़क के किनारे लगभग 15 से 20 कॉलोनियां बसी हैं। इस सड़क का निर्माण दो करोड़ 92 लाख की लागत से किया था। सड़क को दोनों तरफ से तीन-तीन यानी छह फीट तक बढ़ाया गया। अब यह सड़क बोह-बब्याल जाने वाले लोगों के लिए भी अतिरिक्त रास्ता बन गया है। इस राशि के तहत बांध के किनारे कुछ जगह दीवारें भी बनाई गई हैं। जबकि रामगढ़ माजरा में पुल और बब्याल के अंदर दो जगह पुलिया भी बनाई है।

सेक्टर 32-34 से होगा जुड़ाव

टांगरी बांध से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 32-34 को आपस में जोड़ने के लिए भी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लोगों को टांगरी बांध की सड़क से सेक्टरों तक आवागमन में दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा टांगरी बांध से सीधा अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे तक भी पहुंचा जा सकेगा।

वर्जन

टांगरी बांध की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसकी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। सड़क के किनारे बैंच लगाने का प्रावधान भी किया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को सुविधा मिल सके।

रितेश गोयल, कार्यकारी अभियंता, पीडब्लयूडी, अंबाला।

[ad_2]

Source link

Ambala News: करोड़ों रुपये से सुधरेगी सड़कों की हालत Latest Haryana News

Ambala News: करोड़ों रुपये से सुधरेगी सड़कों की हालत Latest Haryana News

Ambala News: छावनी के 32 बैंक होंगे स्क्वेयर में शिफ्ट Latest Haryana News

Ambala News: छावनी के 32 बैंक होंगे स्क्वेयर में शिफ्ट Latest Haryana News