मलाणा की पहाड़ियों में लापता हुए रोहतक कृपाल नगर के लापता पर्यटक साहिल का करीब छह घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद शव मिला। रात के अंधेरे में रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। सोमवार को शाम करीब 4:15 बजे रेस्क्यू टीम साहिल को तलाश करने निकली थी। सोमवार रात करीब 10:30 बजे टीम को पर्यटक का शव मिला।
Trending Videos
सोमवार रात करीब 10:30 बजे टीम ने लापता पर्यटक को तलाश कर लिया। मलाणा क्षेत्र में आने वाले नेरांग और ब्रिज फोर के बीच यह हादसा हुआ है। कहा जा रहा है कि साहिल बिना गाइड के पहाड़ों की तरफ घूमने निकला था, जिससे रास्ता भटकने के कारण वह ढलान से नीचे गिर गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। युवक का शव ढलान के नीचे मिला।
सीधी पहाड़ी होने के कारण रात के समय शव को निकालना आसान नहीं था, इसलिए रेस्क्यू टीम ने कुछ अतिरिक्त रेस्क्यू टीम के सदस्यों की मांग की। मंगलवार सुबह अतिरिक्त सदस्य भी शव को रेस्क्यू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। कठिन रास्ते से होते ही बड़ी मुश्किल से शव को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया।
बिना गाइड घूमने न निकलें सैलानी
रेस्क्यू टीम में शामिल नेगी ब्रदर्स सर्च एंड रेस्क्यू के चीफ रेस्क्यू ऑफिसर छापे राम नेगी ने कहा कि बिना गाइड के पर्यटक पहाड़ों की तरफ जब भी निकल रहे हैं तो हादसों का शिकार हो रहे हैं। मणिकर्ण घाटी आने वाले पर्यटकों से आग्रह है कि बिना गाइड पहाड़ों की ओर अकेले घूमने न निकलें। वहीं, एसपी कुल्लू डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में साहिल के परिजनों को सूचित किया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मां और बहन को नहीं बताया कि साहिल अब नहीं रहा
हिमाचल प्रदेश के मलाणा में घूमने गए दो सगे भाइयों में एक लापता हो गया था और उसकी पहाड़ी में गिरने के कारण मौत हो गई, लेकिन इस बात की जानकारी केवल पिता विरेंद्र को दी गई। इसके बाद वीरेंद्र बड़े भाई के बेटे के साथ हिमाचल में शव लेने के लिए रवाना हो गए हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि चार दिन पहले साहिल अपने भाई विश्व विजय के साथ घूमने गया था। अब बुधवार सुबह करीब 10 बजे तक शव लेकर रोहतक आएंगे। वह दोनों भाई घर से बर्फबारी देखने के लिए जिद करने के लिए गए थे।
[ad_2]
Rohtak News: मलाणा की पहाड़ियों में मिला लापता पर्यटक साहिल का शव
रास्ता भटककर हुआ हादसे का शिकार