{“_id”:”6761bf63f68c454a360f636b”,”slug”:”sdms-instruction-to-issue-notice-to-shopkeepers-who-encroach-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-126561-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: एसडीएम का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस देने का निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुराना बस स्टैंड के आसपास दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण।
रतिया। एसडीएम जगदीश चंद्र ने रतिया नगरपालिका के अधिकारियों को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का नोटिस देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए। जो दुकानदार अतिक्रमण हटाने में लापरवाही बरतता है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार एसडीएम जगदीश चंद्र को टोहाना रोड, बुढलाड़ा रोड, फतेहाबाद रोड और मेन बाजार में दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे सामान रखकर अतिक्रमण करने की शिकायत मिल रही है। इस कारण शहर में सारा दिन जाम लगा रहता हैं। अब फतेहाबाद रोड और बुढलाड़ा रोड पर ठेकेदार सड़क का निर्माण कर रहा है। इस कारण एक साइड पर रोड को बंद किया गया है। मगर दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही है।
पुराना बस स्टैंड के आसपास और सुखचैन माइनर नहर के पास भी दुकानों के आगे सामान रख कर अतिक्रमण किया गया है। शिकायतों को देखते हुए एसडीएम जगदीश चंद्र ने नगरपालिका सचिव को निर्देश दिए हैं कि जो दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं, उनको नोटिस दिए जाएं और उनका अतिक्रमण हटाया जाए। जो दुकानदार बार-बार अतिक्रमण कर रहा है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।