[ad_1]
फोटो संख्या:74- यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में रोगियों की जांच करते चिकित्सक–स्रोत- संस्था
महेंद्रगढ़। यादव धर्मशाला में गैस्ट्रोएन्टेरोलाॅजी, आंत, पेट, लीवर व पैनक्रियाज से संबंधित सभी बीमारियों के विशेषज्ञ डाॅ. भूपेंद्र सिंह यादव एवं यादव सभा के सौजन्य से निशुल्क परामर्श शिविर यादव सभा के प्रधान एडवोकेट अभय राम यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव व उनकी पूरी टीम में शामिल राकेश, डॉ. दुष्यंत, नीरज, रामनिवास, भारती, शीशपाल यादव इन सभी के सहयोग से निशुल्क शिविर का सुचारू रूप से चलाने में सहयोग रहा। कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने बताया कि यह शिविर प्रत्येक मंगलवार को 3 से 5 बजे तक लगाया जाता है। इस बीमारियों से संबंधित मरीज प्रत्येक मंगलवार को सायं 3 बजे यादव धर्मशाला में निशुल्क परामर्श सेवाएं ले सकते हैं। शिविर में 31 मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: यादव धर्मशाला में 31 लोगों का स्वास्थ्य जांचा