{“_id”:”6761b2134aedc8bb370b56a1″,”slug”:”students-had-a-great-time-in-annual-function-ambala-news-c-36-1-sknl1003-134546-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: वार्षिकोत्सव में छात्रों ने बांधा समा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
साहा स्थित तनेजा पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव में प्रस्तुति देते छात्र। स्कूल
साहा। तनेजा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें समूह गान, समूह नृत्य पंजाबी, हरियाणवी और डांडिया विशेष रहा। इसके बाद छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी नाट्य मंचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
Trending Videos
पेड़ न काटो लघु नाटिका और डांस की ओर से बच्चों ने पेड़ों की महत्वता के बारे में बताया। इसके अलावा बच्चों ने कोरोना लघु नाटिका के माध्यम से चिकित्सकों की ओर से किए गए परिश्रम को दर्शाया गया। ओलंपिक लघु नाटिका के माध्यम से हरियाणा के खिलाड़ियों की ओर से किए जा रहे, उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाया और यह भी बताया कि किस प्रकार बेटियों की ओर से हरियाणा का नाम रोशन किया गया जा रहा है।
इसके बाद शैक्षणिक एवं सह- पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडी गांधी , डॉ विनय मल्होत्रा, डॉ नवीन गुलाटी, नवीन भाटिया , प्राधानाचार्य अरुण गोयल , तिलक राज तनेजा, संगीत तनेजा, वंश तनेजा, चिराग तनेजा, गरिमा तनेजा, प्रीति भाटिया सहित अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे।
साहा स्थित तनेजा पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव में प्रस्तुति देते छात्र। स्कूल