[ad_1]
शिक्षा विभाग की ओर से लगाये गए दो दिवसीय मेले में जिले भर के स्कूली बच्चों ने अपनी मनपसंद साइकिल बुक करवाई। दो दिनों के इसलिए मेले में 3000 के करीब साइकिल बुक की गई। छात्र और छात्राओं में अपनी मनपसंद साइकिल चलाकर देखी। मेले में 10 के करीब विभिन्न कंपनियों की साइकिल एजेंसी ने स्टॉल लगाई थी, ताकि हर मॉडल बच्चे चलाकर देख सके। बच्चों के लिए 3000 से लेकर 10000 रूपये तक की साइकिल मेले में लाई गई।
[ad_2]
VIDEO : दो दिवसीय मेले में स्कूली बच्चों ने बुक की मनपसंद साइकिल