{“_id”:”67606d483403ecc3fa073e1b”,”slug”:”bku-chaduni-team-leaves-for-khanauri-border-rewari-news-c-198-1-rew1001-212887-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: भाकियू चढ़ूनी की टीम खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 16 Dec 2024 11:41 PM IST
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी की टीम सोमवार को खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना हुई। प्रधान समय सिंह ने बताया कि खनौरी बॉर्डर (पंजाब) पर जो किसान आंदोलन चल रहा है, वह जायज मांगों को लेकर है। उसमें एक किसान नेता को 19 दिन अनशन करते हो गया है, फिर भी सरकार नहीं सुन रही। जिले के किसान संगठनों का जत्था सोमवार को खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना होगा। प्रधान ने बताया कि यूनियन में विचार विमर्श हुआ है कि खनौरी बॉर्डर से आने के बाद सभी किसान संगठनों को एक चिट्ठी भेजी जाएगी। सभी संगठनों को इकट्ठा करके किसान आंदोलन को बहुत तेजी से आगे चलाया जाएगा। जो भी आदेश आएगा, उसका रेवाड़ी के संगठन पालन करेगा।
#
[ad_2]
Rewari News: भाकियू चढ़ूनी की टीम खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना