[ad_1]
नारनौल के मोहल्ला पुरानी मंडी निवासी मोहित सैनी ने बॉडीबिल्डिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन रजिस्टर्ड मिस्टर एंड मिसेज एशिया चैंपियनशिप 75 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता है। मोहित नारनौल पहुंचा तो परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों ने फूल मालाओं सेस्वागत किया।
मोहित सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें उसने स्वर्ण पदक जीता है। मोहित सैनी ने अपने परिवार और पिता लालचंद सब इंस्पेक्टर को जीत का पूरा श्रेय दिया।
मोहित ने बताया कि वह पूरे एक साल से इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था। परिवार ने उसे पूरा सपोर्ट किया, जिसके चलते वह इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर पाया। सब इंस्पेक्टर लालचंद ने कहा वे अपने बेटे की इस जीत से बेहद खुश है। बेटे ने स्वर्ण पदक जीत कर सीना चौड़ा कर दिया।
[ad_2]
VIDEO : नारनौल में सब इंस्पेक्टर का बेटा बना मिस्टर एशिया, 75 किलोग्राम में जीता स्वर्ण पदक