{“_id”:”6761739df25c9446f307d94d”,”slug”:”man-dies-at-jind-bus-stand-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जींद बस स्टैंड पर व्यक्ति की मौत: शौचालय में गिरा, अस्पताल पहुंचाया, तब तक चली गई जान, पानीपत का रहने वाला था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Dead body demo – फोटो : istock
विस्तार
हरियाण के जींद नए बस अड्डे के बाथरूम में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति अचानक गिर गया और बेहोश हो गया। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 61 वर्षीय पानीपत के गांव जोशी निवासी लाल मसीह के तौर पर हुई। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
Trending Videos
मंगलवार सुबह सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बस अड्डे के बाथरूम में एक यात्री गिर गया। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया।
इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि लाल मसीह मंगलवार को गांव से बिजली प्लांट खेदड़ के लिए गया था। वह बिजली प्लांट खेदड़ में नौकरी करता था और दिल की बीमारी का मरीज था। उनकी दिल की बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई कर नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टर्माटम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।