[ad_1]
महराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए मंगलवार को नागपुर पहुचे। नागपुर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए उद्धव ठाकरे ने बड़ी मांग कर दी। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर को भारत रत्न देना चाहिए। उद्धव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें भारत रत्न क्यों नहीं दे रही।
बीजेपी को सावरकर पर बोलने का हक नहीं- उद्धव
उद्धव ठाकरे ने कहा- “वीर सावरकर को लेकर मैं कहता हूँ उन्हें भारत रत्न क्यों ना दिया जाये? देना ही चाहिए। देवेंद्र फडणवीस सीएम थे तब उन्होंने वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग को लेकर पीएम मोदी को पत्र भी लिखे थे। फिर भी वीर सावरकर को भारत रत्न नहीं दे रहे। आज भी वही सीएम है जब उनकी माँग पर गौर नहीं किया जा रहा है तो बीजेपी को वीर सावरकर पर बोलने का हक नहीं है।”
कांग्रेस पर भी निशाना
उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- “मैं कांग्रेस और बीजेपी दोनों को कहना चाहता हूँ- कांग्रेस सावरकर सावरकर और बीजेपी नेहरू नेहरू करना बंद करे। अतीत में क्या हुआ उस पर बात करने के बजाए हमें इस पर ध्यान देना चाहिए की आगे हम क्या कर सकते हैं। दोनों ने अपने अपने काल में जो किया वह किया वह उनकी जगह सही है। इसलिए पीएम मोदी भी अब नेहरू के नाम की रट ना लगाये।”
सहयोगी क्या बोले?
उद्धव ठाकरे की इस मांग पर महाराष्ट्र में उनकी सहयोगी शरद पवार की एनसीपी और उनके नेता बोलने से बच रहे हैं। जितेंद्र आह्वाड ने इस मामले में कहा कि उद्धव ठाकरे ने क्या मांग की और क्या कहा, मुझे उसकी जानकारी नहीं मैं उस पर टिप्पणी नहीं करूंगा।
उद्धव हिन्दुत्व छोड़ चुके हैं- शिवसेना
उद्धव ठाकरे की इस मांग पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भी जवाब दिया है। पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री भारत गोगावले ने कहा- “उद्धव ठाकरे ने मांग की है ठीक है। वीर सावरकर को भारत रत्न देने के मुद्दे पर महायुति में हम सभी नेता बैठक करेंगे और निर्णय भी लेंगे। यह बात हमारे विचाराधीन है लेकिन हिन्दुत्व छोड़ चुके उद्धव ठाकरे को वीर सावरकर पर बोलने का हक नहीं है।”
ये भी पढ़ें- बिहार पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके, इस प्रसिद्ध मंदिर में की पूजा
पहले सबरीमाला पहाड़ की चढ़ाई की, फिर नीचे लगा दी छलांग, अय्यपा मंदिर में श्रद्धालु ने की आत्महत्या
[ad_2]
‘वीर सावरकर को भारत रत्न देना चाहिए’, उद्धव ठाकरे ने कर दी बड़ी मांग – India TV Hindi