in

Mahendragarh-Narnaul News: 3.6 करोड़ से 11 हट्टा बाजार की बनेगी सड़क haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 3.6 करोड़ से 11 हट्टा बाजार की बनेगी सड़क  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो संख्या:58- 11 हट्टा बाजार में बदहाल सड़क –संवाद

महेंद्रगढ़। नगर पालिका की ओर से करीब 3.6 करोड़ रुपये से शहर की 11 हट्टा बाजार की सड़क का निर्माण किया जाएगा। नगर पालिका की ओर से टेंडर अलॉट कर दिया गया। सभी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

Trending Videos

नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता नवदीप ने बताया कि काफी समय से इस मार्ग को बनाने के लिए कई तकनीकी समस्या आ रही थी, जिसके कारण सड़क निर्माण के लिए टेंडर लगाने में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इस समस्या को दूर कर नवंबर में टेंडर लगाया दिया गया था। 13 दिसंबर को टेंडर अलॉट किया गया।

सड़क निर्माण को लेकर चार एजेंसियों आई हैं। अब उनके दस्तावेजों की जांच कर नए वर्ष पर सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। करीब 3.6 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला मार्ग 1800 मीटर लंबा व 10 मीटर चौड़ा होगा। सड़क बनाने के लिए छह माह की अवधि रखी गई है। शहर के 11 हट्टा बाजार की सड़क की हालत खस्ता होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शहर का मुख्य बाजार होने के कारण लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ गई। इस मार्ग को पुराने नारनौल रोड के नाम से जाना जाता है। इस मार्ग पर शहर के मुख्य बाजार भी लगता हैं। इसके अलावा नारनौल से रेवाड़ी की जाने का भी सबसे छोटा रास्ता हैं। इस मार्ग पर मसानी चौक, पाठशाला रोड, परशुराम चौक, बास मोहल्ला, सैनीपुरा, गुर्जरों की ढ़ाणी में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। टूटी सड़क के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

इस मार्ग पर पांच से छह फिट की दूरी पर गड्ढे बने हुए हैं। यह मार्ग दो महाविद्यालय, मॉडल संस्कृति स्कूल, 148-बी से जोड़ता हैं। इसके अलावा यह मार्ग 50 से अधिक गांवों को शहर से जोड़ता है। दिनभर इस मार्ग से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। टूटी सड़क के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग पर 500 से अधिक दुकानें हैं। इसके कारण आमजन, दुकानदारों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के लोगों की मानें तो करीब 10 वर्ष पहले इस मार्ग पर निर्माण हुआ था। इसके बाद नगर पालिका ने इसकी सुध नहीं ली। सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

वर्जन…

करीब 3.6 करोड़ रुपये से बनने वाली 11 हट्टा बाजार की सड़क का टेंडर अलॉट कर दिया गया है। सड़क निर्माण के लिए चार एजेंसियों ने आवेदन किया है। अब उनके दस्तावेजों की जांच कर नववर्ष पर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। सड़क निर्माण के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी। – संजोग शर्मा, एमई, नगर पालिका

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 3.6 करोड़ से 11 हट्टा बाजार की बनेगी सड़क

Charkhi Dadri News: मंच पर सम्मान पाकर खिले 103 बुजुर्गाें के चेहरे  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मंच पर सम्मान पाकर खिले 103 बुजुर्गाें के चेहरे Latest Haryana News

China executes former official Li Jianping involved in corruption case Today World News

China executes former official Li Jianping involved in corruption case Today World News