in

ब्रायन एडम्स के कॉन्सर्ट में फैन ने पैंट में किया पेशाब, खराब बंदोबस्त के लिए भड़के Latest Entertainment News

ब्रायन एडम्स के कॉन्सर्ट में फैन ने पैंट में किया पेशाब, खराब बंदोबस्त के लिए भड़के Latest Entertainment News

[ad_1]

Bryan Adams Mumbai Concert: साल 2024 खत्म होने वाला है और जगह कॉन्सर्ट और इवेंट हो रहे हैं. 13 दिसंबर को मुंबई में सिंगर ब्रायन एडम्स का कॉन्सर्ट हुआ है. इस कॉन्सर्ट में लोगों ने खूब मस्ती की. ब्रायन के कॉन्सर्ट में हजारों की भीड़ शामिल हुई थी. जिसकी वीडियोज खूब वायरल हुई हैं लेकिन किसी और वजह से ये कॉन्सर्ट चर्चा में आ गया है. ब्रायन के कॉन्सर्ट में आए एक शख्स ने खराब बंदोबस्त को लेकर जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल को खरी-खोटी सुनाई है. इस शख्स ने सोशल मीडिया पर बंदोबस्त को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. जो खूब वायरल हो रहा है.

ब्रायन के कॉन्सर्ट में शेल्डन अरंजो नाम का एक शख्स भी गया था जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ही काम करते हैं. शेल्डन डायबिटीज के पेशेंट हैं. ये कॉन्सर्ट बॉम्बे कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में हुआ था. जहां पर हजारों लोगों के लिए सिर्फ तीन बाथरूम थे. बाथरूम की सुविधा ना मिलने पर उन्हें पैंट में ही पेशाब करनी पड़ गई. इस बारे में उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है.

शेल्डन का पोस्ट हुआ वायरल
शेल्डन ने अपनी गंदी पैंट की फोटो भी शेयर की है. वो अपनी पैंट की फोटो शेयर करने में भी शर्मिंदा नहीं हैं. वो डायबिटीज के मरीज है और पेशाब पर कंट्रोल करना मुश्किल होता है. शेल्डन ने लिखा- ब्रायन एडम्स कॉन्सर्ट में मैंने पैसे देकर पेशाब किया (अपनी पैंट में). चौंक गए? आपको चौंकना चाहिए. कॉन्सर्ट में ट्रैफिक का फ्लो ठीक था, लेकिन बॉम्बे कन्वेंशन एंड एक्जिबिशन सेंटर की ठंड ने सुनिश्चित किया कि मेरा यूरीन फ्लो भी उतना ही अच्छा रहे. इसलिए मैं सीधे वॉशरूम की ओर भागा लेकिन वहां एक लंबी लाइन लगी हुई थी. मुझे पता था कि मैं इतनी देर तक पेशाब नहीं रोक पाऊंगा. इसलिए मुझे पवेलियन के दूसरी जगह पर जाने की सलाह दी गई.

दूसरे बाथरुम में नहीं दी एंट्री
उन्होंने आगे लिखा- जब वो दूसरे बाथरुम गए तो उन्हें एंट्री नहीं दी गई. क्योंकि वो दूसरी कैटेगरी के लिए था. मेरे पास गोल्ड टिकट था. मैं केवल गोल्ड कैटेगरी के बाथरुम का इस्तेमाल कर सकता था.

मैनेजमेंट की लगाई क्लास
अरंजो ने अपने पोस्ट में ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल को टैग करते हुए कहा कि आयोजकों को इतनी बड़ी भीड़ के लिए इतने कम शौचालय उपलब्ध कराने पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अन्य कॉन्सर्ट में जाने वालों को भी आयोजन स्थल पर शिकायत के बारे में सुना है. अन्य बातों के अलावा, उन्होंने शौचालयों में लंबी कतारों, निमंत्रण पर नकदी लोड करने की अनावश्यक परेशानी और आयोजन स्थल पर खाने के स्टॉल के बारे में शिकायत की.

ये भी पढ़ें: ‘कितनी बार साबित करूं कि भारत से प्यार है…,’ Punjab की गलत स्पेलिंग लिखने पर ट्रोल हुए दिलजीत दोसांझ का करारा जवाब

[ad_2]
ब्रायन एडम्स के कॉन्सर्ट में फैन ने पैंट में किया पेशाब, खराब बंदोबस्त के लिए भड़के

शुभकरन मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई:  पंजाब-हरियाणा सरकार जवाब दाखिल करेगी, परिवार कर रहा सीबीआई जांच की मांग – Punjab News Chandigarh News Updates

शुभकरन मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई: पंजाब-हरियाणा सरकार जवाब दाखिल करेगी, परिवार कर रहा सीबीआई जांच की मांग – Punjab News Chandigarh News Updates

Smart TV under 10K: कम बजट में खरीदें फीचर्स से लैस ये स्मार्ट टीवी, खूब होगा एंटरटेनमेंट Today Tech News

Smart TV under 10K: कम बजट में खरीदें फीचर्स से लैस ये स्मार्ट टीवी, खूब होगा एंटरटेनमेंट Today Tech News