{“_id”:”67607616d8437e03fb06fc04″,”slug”:”old-persons-hounered-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-128084-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: मंच पर सम्मान पाकर खिले 103 बुजुर्गाें के चेहरे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रामलवास गांव में आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्ग को सम्मानित करते दादरी नगर परिषद चेयरमैन बक्शीरा
स्व. चंदराम शर्मा की पुण्यतिथि पर रामलवास गांव में आयोजित किया गया चिकित्सा शिविर और बुजुर्ग सम्मान समारोह
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
झोझूकलां। गांव रामलवास में स्व. पंडित चंदराम शर्मा की पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गांव के सचिवालय एवं ज्ञान केंद्र परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता रामलवास सरपंच संजू देवी ने की। आयोजन में मंच पर सम्मान पाकर 103 बुजुर्गाें के चेहरे खिल उठे।
चिकित्सा शिविर में धीर अस्पताल व मुरारीलाल रासीवासिया आयुर्वेदिक काॅलेज के विशेषज्ञों ने टीम समेत सेवाएं दीं। कैंप के दौरान आंख, कान, सामान्य रोग, हड्डियों की बीमारी व जोड़ों के दर्द संबंधी समस्या लेकर आए 374 मरीजों की जांच की गई। 95 जरूरतमंदों को चश्मे वितरित किए गए। शिविर में आकाश गोयल, लोकेश यादव, प्रियंका यादव, संदीप, भूपेंद्र, सत्या त्रिपाटी, विद्यानंद ने सेवाएं दीं।
स्वर्गीय पंडित चंदराम शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दादरी नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी ने शिरकत की। उनके अलावा डॉ. हरिओम निगम और सेवानिवृत सीएमओ एवं गोल्ड मेडलिस्ट डाॅ. विद्यानंद आर्य भी आयोजन में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बीडीसी मेंबर हरीश शर्मा व डाॅ. निशा शर्मा का सानिध्य रहा जबकि स्वर्गीय चंदराम के बेटे महाबीर प्रसाद व दिलबाग शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पंडित रोशनलाल, संतलाल, शिवलाल, मास्टर हेमंत, मास्टर प्रकाश, रोशन यादव, दयानंद पीटीआई, पूर्व सरपंच महाबीर नेहरा, अत्तर नंबरदार आदि मौजूद रहे।
फोटो 01
रामलवास गांव में आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्ग को सम्मानित करते दादरी नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी। स्रोत : आयोजक
[ad_2]
Charkhi Dadri News: मंच पर सम्मान पाकर खिले 103 बुजुर्गाें के चेहरे