in

9 तरह के होते हैं Bank Cheque, क्या आप जानते हैं कौन कब और कहां होता है इस्तेमाल? – India TV Hindi Business News & Hub

9 तरह के होते हैं Bank Cheque, क्या आप जानते हैं कौन कब और कहां होता है इस्तेमाल? – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE बैंक चेक

आमतौर पर बैंक सेविंग अकाउंट होल्डर को चेक बुक जारी करते हैं। बैंक द्वारा करेंट अकाउंट होल्डर यानी चालू खाताधारक और बचत खाताधारक दोनों को ही चेक जारी किया जाता है। UPI और डिजिटल ट्रांजैक्शन के इस दौर में चेक का महत्व खत्म नहीं हुआ है। इसलिए बड़े ट्रांजैक्शन में लोग चेक का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। चेक लेनदेन में एक प्रूफ के तौर पर माना जाता है। आपने भी कई बार चेक से किसी को पैसा दिया होगा। क्या आप जानते हैं कि बैंक चेक 9 प्रकार के होते हैं? आइए जानते हैं कि किस चेक का कहां और कब इस्तेमाल होता है।

1. बियरर चेक

बियरर चेक एक ऐसा चेक होता है जिसे चेक पर जिसका नाम  होता है वह व्यक्ति भुना सकता है। बियरर चेक को ‘पेयबल टू बियरर’ चेक भी कहा जाता है।

2. ऑर्डर चेक

ऑर्डर चेक, एक ऐसा चेक होता है जिसमें भुगतानकर्ता के नाम के बाद “या ऑर्डर” लिखा होता है। इसे “payable to order” चेक भी कहा जाता है।  

3. क्रॉस्ड चेक

क्रॉस्ड चेक में, चेक जारीकर्ता चेक के कोने के शीर्ष पर दो समानांतर रेखाएं बनाता है, चाहे वह “a/c payee” लिखकर हो या न हो। इससे यह सुनिश्चित होता है कि चेक जारीकर्ता के बैंक में चाहे कोई भी प्रस्तुत करे, लेन-देन चेक में नामित व्यक्ति के खाते में ही होगा। क्रॉस्ड चेक का लाभ यह है कि इससे किसी अनधिकृत व्यक्ति को पैसे दिए जाने का जोखिम कम हो जाता है। 

4. ओपन चेक

ओपन चेक को कभी-कभी अनक्रॉस्ड चेक भी कहा जाता है। कोई भी चेक जिस पर क्रॉस नहीं किया गया है, वह ओपन चेक श्रेणी में आता है। यह चेक आहर्ता के बैंक में प्रस्तुत किया जा सकता है और इसे प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति को देय होता है।

5. पोस्ट-डेटेड चेक

जिस चेक पर वास्तव में जारी की गई तिथि के बाद की तिथि अंकित होती है, उसे पोस्ट-डेटेड चेक कहा जाता है। यह चेक जारी होने के बाद किसी भी समय आहर्ता बैंक को प्रस्तुत किया जा सकता है, लेकिन चेक पर दिए गए तिथि तक भुगतानकर्ता के खाते से धन हस्तांतरित नहीं किया जाता है। 

6. स्टेल चेक

यह चेक वह होता है जिसकी वैधता अवधि समाप्त हो चुकी होती है तथा अब उसे भुनाया नहीं जा सकता। शुरू में, यह अवधि जारी होने की तिथि से छह महीने थी। अब यह अवधि घटाकर तीन महीने कर दी गई है।

7. ट्रैवलर चेक

इसे सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत मुद्रा के बराबर माना जा सकता है। ट्रैवलर चेक लगभग हर जगह उपलब्ध है और विभिन्न मूल्यवर्गों में आता है। यह बैंक द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर भुगतान करने के लिए जारी किया जाने वाला एक चेक है। ट्रैवलर चेक की कोई समाप्ति तिथि नहीं होती है और इसका उपयोग आपकी अगली यात्रा के दौरान भी किया जा सकता है। आपके पास अपनी यात्रा से वापस आने के बाद इसे भुनाने का विकल्प भी होता है।

8. सेल्फ चेक

जब व्यक्ति आमतौर पर अपने आप को चेक जारी करता है तो उसे सेल्फ-चेक कहा जाता है। इसमें नाम वाले कॉलम में “सेल्फ” शब्द लिखा होता है। सेल्फ-चेक तब निकाला जाता है जब आहर्ता अपने उपयोग के लिए बैंक से नकद में पैसे निकालना चाहता है।

9. बैंकर्स चेक

बैंकर्स चेक एक ऐसा चेक होता है जो बैंक द्वारा खाताधारक की ओर से उसी शहर में किसी अन्य व्यक्ति को आदेश द्वारा निर्दिष्ट राशि का भुगतान करने के लिए जारी किया जाता है।

Latest Business News



[ad_2]
9 तरह के होते हैं Bank Cheque, क्या आप जानते हैं कौन कब और कहां होता है इस्तेमाल? – India TV Hindi

Sirsa News: बूथों की गणना ने उलझाया तो दो दिन बाद जारी हुई मतदाता सूची,  बूथों में फेरबदल बनेगा हार-जीत का आधार Latest Haryana News

Sirsa News: बूथों की गणना ने उलझाया तो दो दिन बाद जारी हुई मतदाता सूची, बूथों में फेरबदल बनेगा हार-जीत का आधार Latest Haryana News

Sirsa News: रोडवेज बस व कार में सीधी भिड़ंत में कार चालक की मौत Latest Haryana News

Sirsa News: रोडवेज बस व कार में सीधी भिड़ंत में कार चालक की मौत Latest Haryana News