in

सामना हुआ पर हर बार हारी माैत : ब्रिगेडियर हरबीर Latest Haryana News

सामना हुआ पर हर बार हारी माैत : ब्रिगेडियर हरबीर  Latest Haryana News

[ad_1]


दादरी प्रकाश कुंज सभागार में आयोजित भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह का शुभारंभ करते गण्यमान्य लोग।

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

चरखी दादरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दादरी शाखा की ओर से प्रकाश कुंज सभागार में भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह व सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का विषय भारत को विश्व गुरु बनाने में सेवानिवृत्त सैनिकों की अहम भूमिका रहा। रोहतक से ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

उन्होंने कहा कि एक सैनिक के मन में देशसेवा का जज्बा कूट-कूट कर भरा होता है। यही जज्बा उनके अंदर हिम्मत भरता है, जिससे वे देश की रक्षा करते हैं। देश की रक्षा के लिए उनको कभी बर्फ की चोटियों पर चढ़ाई करनी पड़ती है तो कभी रेगिस्तान की भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है। यह सब एक सैनिक की देश प्रेम की भावना से ही संभव हो पाता है।

ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि बहुत बार ऐसी परिस्थिति आई जब मौत बिल्कुल सामने खड़ी थी, लेकिन, हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार मौत को मुझसे हारना पड़ा।

बीके प्रेमलता ने कहा कि जब सैनिक सेना में होता है तब तो उसके ऊपर देशसेवा की जिम्मेदारी होती ही है, लेकिन, सेवानिवृत्त होने के बाद भी हमारी देश के प्रति बहुत सी जिम्मेदारियां हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में धर्म, भाषण, जाति के नाम पर लड़ाई-झगड़े हैं। नकारात्मक सोच, एक-दूसरे के प्रति ईर्ष्या की भावना से नफरत बढ़ती जा रही, ऐसे में आवश्यकता है अपनी सोच को सकारात्मक, प्रेम और मैत्रीपूर्ण बनाने की।

जिला सैनिक बोर्ड से संजीव कुमार आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, गौरव यूनियन सैनिक प्रधान सोमवीर शर्मा ने समाज कल्याण और देशसेवा के कार्यों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इंदौर से आईं ब्रह्माकुमारी पूनम ने मंच संचालन किया।

[ad_2]
सामना हुआ पर हर बार हारी माैत : ब्रिगेडियर हरबीर

Ambala News: वार्षिकोत्सव में छात्रों ने बांधा समा Latest Haryana News

Ambala News: वार्षिकोत्सव में छात्रों ने बांधा समा Latest Haryana News

Bhiwani News: नहरी पानी की समस्या को लेकर एक घंटे तक किसानों ने लगाया भिवानी-हांसी हाईवे पर जाम Latest Haryana News

Bhiwani News: नहरी पानी की समस्या को लेकर एक घंटे तक किसानों ने लगाया भिवानी-हांसी हाईवे पर जाम Latest Haryana News