in

Bhiwani News: मिल मजदूर की हत्या मामले में सिटी पुलिस व जीआरपी में सीमा विवाद Latest Haryana News

Bhiwani News: मिल मजदूर की हत्या मामले में सिटी पुलिस व जीआरपी में सीमा विवाद Latest Haryana News

[ad_1]


नागरिक अस्पताल में स्थित शवगृह के बाहर खड़े मृतक के परिजन। 

भिवानी। शहर के जीबीटीएल मिल में काम करने वाले मजदूर की हत्या मामले में सोमवार को कार्रवाई करने को लेकर शहर थाना पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस आपस में सीमा के लिए उलझ गई। काफी देर बाद सीमा जीआरपी चौकी की मिली। इसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस हिसार थाना के प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं इस संबंध में तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। दरअसल, रविवार रात को डीसी कॉलोनी निवासी सतबीर उर्फ अजय की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए थे।

Trending Videos

इस मामले में रात को शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी। लेकिन वारदात रेलवे लाइनों के बेहद समीप हुई थी। इसलिए इस मामले को राजकीय रेलवे पुलिस को सौंपा गया। मंगलवार सुबह काफी देर तक सीमा को लेकर दोनों थानों की पुलिस आपस में ही उलझी रही। लेकिन बाद में राजकीय रेलवे पुलिस हिसार थाना प्रभारी राधेश्याम को सूचना दी गई। इसके बाद हिसार से जीआरपी थाना प्रभारी की टीम भिवानी नागरिक अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी सतबीर यादव उर्फ अजय (44) बीटीएम मिल में हेल्पर का काम करता था। दो बच्चों का पिता अजय डीसी कॉलोनी में राजश्री लाइन के पीछे मकान बनाकर रह रहा था। उसके दोनों बच्चे 15 साल की लड़की और 17 साल का लड़का उसके गांव में ही दादा-दादी के पास रहते हैं। संवाद

शराब पीने के दौरान हुआ था झगड़ा

डीसी काॅलोनी निवासी सतबीर उर्फ अजय को उसके तीन साथियों ने पहले उसे शराब पिलाई थी। शराब पीने के दौरान ही आपस में उनका झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही तेजधार हथियार से अजय का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। मौके पर डायल 112 की टीम बुलाई गई। वारदात रविवार रात साढ़े आठ बजे की है। शव को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था। सोमवार सुबह इसका पोस्टमार्टम हुआ।

हत्या की वारदात की सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। एरिया जीआरपी चौकी का लगता है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

– निरीक्षक सत्यनारायण, प्रबंधक, शहर थाना पुलिस भिवानी।

अजय नामक युवक की हत्या के संबंध में मंगलवार सुबह सूचना मिली थी। इसके बाद हिसार थाना से यहां आए हैं। मृतक के छोटे भाई दिनेश के बयान दर्ज कर इस संबंध में हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस हत्या के मामले की तफ्तीश में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-निरीक्षक राधेश्याम, प्रबंधक, राजकीय रेलवे पुलिस थाना हिसार।

[ad_2]
Bhiwani News: मिल मजदूर की हत्या मामले में सिटी पुलिस व जीआरपी में सीमा विवाद

Rewari News: कोर्ट में पैरवी बंद हुई तो फिर बदतर होने लगे हालात  Latest Haryana News

Rewari News: कोर्ट में पैरवी बंद हुई तो फिर बदतर होने लगे हालात Latest Haryana News

VIDEO : हरियाणा में तापमान शून्य के करीब, पारा 0.6 डिग्री पर पहुंचने से जमने लगा पाला  Latest Haryana News

VIDEO : हरियाणा में तापमान शून्य के करीब, पारा 0.6 डिग्री पर पहुंचने से जमने लगा पाला Latest Haryana News