{“_id”:”676070a99cf0cb85dc009e04″,”slug”:”when-parents-did-not-reach-ptm-teacher-beat-them-with-a-stick-hands-got-swollen-jind-news-c-199-1-jnd1001-127143-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: पीटीएम में नहीं पहुंचे अभिभावक तो शिक्षक ने डंडे से पीटा, हाथ सूजे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
16जेएनडी25: नागरिक अस्पताल में लड़की के हाथ दिखाते हुए उसके चाचा व मां संतोष। संवाद
सफीदों। खेड़ा खेमावती गांव स्थित निजी स्कूल के एक अध्यापक ने तीसरी कक्षा की छात्रा को इसलिए डंडे से पीटा कि उसके अभिभावक स्कूल में आयोजित पीटीएम में नहीं पहुंच पाए थे। लड़की ने घर जाकर बताया तो उसकी मां ने स्कूल प्रशासन से बात की। उसके बाद अभिभावक लड़की को लेकर नागरिक अस्पताल सफीदों पहुंचे और उसको वहां पर डॉक्टरों को दिखाया। लड़की के हाथों में मार के कारण सूजन आई हुई है। वहीं लड़की की मां संतोष ने अध्यापक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
Trending Videos
नागरिक अस्पताल में लड़की की मां संतोष ने बताया कि उनकी आठ वर्षीय बेटी गांव के निजी स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है। उनके पति बाहर नौकरी करते हैं। शनिवार को स्कूल में पीटीएम थी। घर से स्कूल दूर होने तथा उनकी तबीयत ठीक न होने के कारण वह पीटीएम में नहीं पहुंच पाई थी। संतोष ने आरोप लगाए कि सोमवार सुबह जैसे ही उसकी बेटी स्कूल में पहुंची तो अध्यापक ने उसे बुलाया और पीटीएम में न आने के कारण उसे डांटते हुए उसके हाथ पर कई डंडे मारे। इस पिटाई से उनकी बेटी के हाथ में सूजन आ गई। हाथ नीले पड़ गए। बेटी ने घर पर आकर बताया तो उन्होंने फोन पर अध्यापक से बात की। अध्यापक विजय ने उनके साथ सही से बात नहीं की और उन्हें धमकी देते हुए कहा कि तुमसे जो हो सकता है वह कर लेना। उसके बाद वह लड़की को लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंची और वहां पर उसका इलाज करवाया। संतोष ने बताया कि पुलिस में शिकायत देकर आरोपी अध्यापक व स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अध्यापक स्कूल के अन्य बच्चों को इस तरह की प्रताड़ना दे चुका है।
बच्ची के अभिभावकों से मांगी माफी : अध्यापक
अध्यापक ने कहा कि उसने लड़की को एक डंडा मारा है। बच्ची को अभिभावकों को स्पेशल पीटीएम में बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आए। स्कूल के सभी बच्चे हमारे हैं। उन्होंने बच्ची के अभिभावकों से माफी मांग ली है।
16जेएनडी25: नागरिक अस्पताल में लड़की के हाथ दिखाते हुए उसके चाचा व मां संतोष। संवाद