[ad_1]
फोटो संख्या:70- गांव सिसोठ में बाबा जाखदेव मंदिर में दानपात्र को तोड़ता युवक–स्रोत- सीसीटीवी फ
महेंद्रगढ़। गांव की सिसोठ में रविवार की रात को लगभग 12 बजे के बाद चोर ने मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़कर हजारों रुपये चोरी कर लिया। गामीणों ने सोमवार को सुबह 9 बजे इस बात का पता लगा तो ग्रामीण मंदिर के प्रधान को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर बाबा जाखदेव मंदिर कमेटी के प्रधान रविंद्र पाल, कोषाध्यक्ष सूबेदार सतबीर सिंह, उप प्रधान लालचंद, रणबीर, पहलाद ने मंदिर में लगी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो कैमरे में एक युवक मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़ता दिखा। मंदिर के प्रधान ने सूचना सदर थाना पुलिस को दी।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: गांव सिसोठ में दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी चोरी