in

VIDEO : किसानों को उनका हक दे सरकार, ताकि आंदोलन के लिए मजबूर न होना पड़े – अभय चौटाला Latest Haryana News

VIDEO : किसानों को उनका हक दे सरकार, ताकि आंदोलन के लिए मजबूर न होना पड़े – अभय चौटाला  Latest Haryana News

[ad_1]


इनेलो नेता अभय चौटाला का कहना है कि सरकार किसानों को उनका हक दे, ताकि आंदोलन करने पर मजबूर न होना पड़ा। सोमवार को पंजाब के खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने जाते समय चौटाला ने आउटर बाईपास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ ही पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।
चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल किसान व मजदूर वर्ग के सच्चे हितैषी थे। वे चाहते कि दोनों वर्ग सरकार का हिस्सा बने, ताकि आंदोलन करके सरकार से हक मांगना न पड़े। लेकिन मौजूदा सरकारों ने किसान व मजदूर वर्ग को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। इनेलो ताऊ देवीलाल के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है। आंदोलन कर रहे किसान नेता जो कहेंगे, इनेलो उसी तरह उनका साथ देगी।
भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा को ऐसी सोच रखने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अगर जांगड़ा उनसे मिले तो पूछूंगा कि देश को अन्न व सीमा की रक्षा के लिए जवान देने वाले किसान वर्ग के प्रति ऐसे शब्द कहने का अधिकार किसने दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है तो पुलिस जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती है। जब किसान यह लिखकर मर जाता है कि वह सरकार की नीतियों से तंग आकर जान दे रहा है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

[ad_2]
VIDEO : किसानों को उनका हक दे सरकार, ताकि आंदोलन के लिए मजबूर न होना पड़े – अभय चौटाला

प्रधानमंत्री मोदी ने विजय दिवस पर दी वीरों को श्रद्धांजलि – India TV Hindi Politics & News

प्रधानमंत्री मोदी ने विजय दिवस पर दी वीरों को श्रद्धांजलि – India TV Hindi Politics & News

South Korean investigators push to summon impeached President Yoon, as court set determine his fate Today World News

South Korean investigators push to summon impeached President Yoon, as court set determine his fate Today World News