[ad_1]
भारतीय सेनाओं की अभूतपूर्व विजय विजय दिवस पर रेवाड़ी के सेक्टर-18 गढ़ी बोलनी रोड स्थित रेजांगला शहीद पार्क में पूर्व सैनिक रैली एवं शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ वीरांगनाओं और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के एक्स सर्विसमैन डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन रोहित चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे तो भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर कमांडेंट अशोक कुमार यादव 28वीएन आइटीबीपी जाटूसाना रेवाड़ी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने की।
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि आज का कार्यक्रम राजनीतिक नहीं बल्कि उन वीर शहीदों के नाम है जिन्होंने 1968 और 1971 की लड़ाई में दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है की सरकार अग्निवीर भर्ती योजना के बारे में एक बार फिर विचार करेगी। क्योंकि इससे सैनिको का मनोबल टूटा है। और रुके हुए वन रैंक वन पेंशन के रिव्यू को जल्द करावेगी। उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश में दृश्य भयाव्य है। सरकार को हिंदुओं की रक्षा के लिए वहां कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर भी अपनी बात कही और कहा कि यह हमारी पुरानी मांग है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
[ad_2]
VIDEO : रेवाड़ी में मनाया गया विजय दिवस, वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित