{“_id”:”675ffeced337318aaf0098a6″,”slug”:”youth-attacked-in-hisar-injured-admitted-to-hospital-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार में युवक पर हमला: पेशी के लिए अदालत जा रहा था, रास्ते में 15 से 20 लोगों ने घेरा, चाकुओं से किए वार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिसार के सैनियान मोहल्ला निवासी युवक पर कुछ लोगों ने रास्ते में रोक कर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। सैनियान मोहल्ला निवासी सचिन पेशी के लिए जिला अदालत जा रहा था, तभी बीच रास्ते में उस पर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने पीएलए एरिया में नलवा विधायक रणधीर पनिहार की कोठी के सामने सचिन पर हमला किया। विधायक की कोठी के सामने 15-20 युवकों ने युवक उस पर चाकू से कई वार कर उसे जख्मी कर दिया।
Trending Videos
हमलावरों से बचने के लिए युवक विधायक की कोठी में घुस गया, तभी हमलावर वहां से भाग गए। युवक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल सचिन ने बताया कि वह तेलियान पुल के पास चिकन कॉर्नर चलाता है। सोमवार सुबह स्कूटी पर सवार होकर लघु सचिवालय की तरफ गया था। उसे अदालत में एक मामला में पेशी पर जाना था। दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपने तीन दोस्तों के साथ वापस आ रहा था। जब पीएलए में पहुंचा दो 15 -20 युवकों ने उसका रास्ता रोककर हमला कर दिया। हमले के दौरान उसके दोस्त भाग गए। सिविल लाइन थाना पुलिस को मामले से अवगत करवा दिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
हिसार में युवक पर हमला: पेशी के लिए अदालत जा रहा था, 15 से 20 लोगों ने घेरा, विधायक की कोठी में घुस बचाई जान