in

स्कूल टीचर को पीटा: क्लास में बच्चा चबा रहा था च्विंगम, शिक्षक ने डांटा, पिता और चाचा ने अध्यापक की तोड़ दी नाक Latest Haryana News

स्कूल टीचर को पीटा: क्लास में बच्चा चबा रहा था च्विंगम, शिक्षक ने डांटा, पिता और चाचा ने अध्यापक की तोड़ दी नाक Latest Haryana News

[ad_1]


स्कूल टीचर पर हमला।
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


हरियाणा के करनाल में सरकारी स्कूल में एक बच्चे के अभिभावकों ने दबंगई दिखाते हुए शिक्षकों को ही पीट दिया। गांव नगला रोडान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की है। यहां आठवीं कक्षा के विद्यार्थी को कक्षा में च्विंगम खाने से मना करने पर खूब बवाल हो गया। बच्चे के परिजनों ने स्कूल इंचार्ज सहित दो अध्यापकों पर हमला कर दिया। गुस्साए परिजनों ने स्कूल इंचार्ज पर कस्सी से वार किया, इस हमले में शिक्षक की नाक की हड्डी टूट गई। घायल टीचर को अस्पताल में दाखिल कराया गया। 

Trending Videos

वहीं, अब इस घटना से डरे अन्य शिक्षकों ने स्कूल में जाने से मना कर दिया है और सोमवार को सेक्टर-12 में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

घायल संस्कृत के अध्यापक पवन कुमार के अनुसार 13 दिसंबर को सोशल साइंस के अध्यापक पूर्ण सिंह 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों का पेपर ले रहे थे। इसी दौरान एक छात्र कक्षा में च्विंगम चबा रहा था। इस पर टीचर ने छात्र को डांट दिया तो वह गुस्से में आ गया और कक्षा को छोड़कर घर चला गया। कुछ समय बाद उस छात्र का पिता बलवान व चाचा शेरखान बाइक पर सवार होकर स्कूल आ पहुंचे। स्कूल में आते ही दोनों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए अध्यापक पर हमला कर दिया। 

स्कूल का दरवाजा भी तोड़ा

इस दौरान स्कूल इंचार्ज पवन कुमार बीच बचाव करने आए और अन्य स्टाफ के साथ मिलकर उन्होंने छात्र के पिता व चाचा को एक कमरे में बंद कर दिया। पुलिस को सूचना दी। उस कमरे में कस्सी भी थी दोनों आरोपियों ने दरवाजा तोड़ दिया और बाहर आते ही उस पर कस्सी से हमला कर दिया। उसने हाथ में कुर्सी उठाकर अपना बचाव किया। इस दौरान उसकी नाक पर एक डंडा लगा जिससे उसके नाक की हड्डी टूट गई। स्कूल में झगड़ा होता देखकर विद्यार्थी डर गए और इसकी वीडियो भी बना ली। इस बारे में उनकी पंचायत भी हुई। उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है।

शिक्षकों का स्कूल आने से इनकार

स्कूल के स्टाफ का कहना है कि वह स्कूल में बच्चों को पढ़ा नहीं सकते हैं। अब स्कूल में अध्यापक सुरक्षित नहीं है। विद्यार्थियों के अभिभावक उनपर हमला करते हैं। वह ऑनलाइन ही विद्यार्थियों को पढ़ा देंगे, लेकिन स्कूल में नहीं जाएंगे।

क्या कहती है पुलिस

कुंजपुरा थाना प्रभारी महाबीर सिंह का कहना है कि छात्र के पिता बलवान व चाचा शेरखान पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

[ad_2]
स्कूल टीचर को पीटा: क्लास में बच्चा चबा रहा था च्विंगम, शिक्षक ने डांटा, पिता और चाचा ने अध्यापक की तोड़ दी नाक

एन. रघुरामन का कॉलम:  सितारे अंधेरे में ज्यादा चमकते हैं Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: सितारे अंधेरे में ज्यादा चमकते हैं Politics & News

Charkhi Dadri News: भारतीय सेना समक्ष 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को करना पड़ा था आत्मसमर्पण  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: भारतीय सेना समक्ष 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को करना पड़ा था आत्मसमर्पण Latest Haryana News