{“_id”:”67600fe6603d52332e0cb8ee”,”slug”:”bike-rider-dies-due-to-collision-with-unknown-vehicle-in-jind-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जींद में हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा साथी गंभीर, आरोपी चालक फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सड़क हादसे में युवक की मौत। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के जींद में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। कैथल मार्ग पर रविवार देर शाम को कंडेला गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान श्रीकांत (22) के तौर पर हुई है। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
रामबख्श कॉलोनी निवासी धर्मपाल ने सदर थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा श्रीकांत रविवार देर शाम अपने साथी शर्मा नगर निवासी विक्की के साथ बाइक पर सवार होकर कंडेला गांव की तरफ गया था। इस दौरान उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों को तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया और विक्की का उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि दोनों जनता बाजार में पलेदारी का काम करते थे। सदर थाना पुलिस ने सोमवार को नागरिक अस्पताल जींद में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।