{“_id”:”675bf8f260ba1774e501cb28″,”slug”:”three-vehicles-caught-fire-at-power-house-chowk-in-rohtak-five-students-going-to-mdu-narrowly-escaped-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak: पावर हाउस चौक पर तीन गाड़ियों में लगी आग, एमडीयू जा रहे पांच छात्र बाल-बाल बचे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गाड़ी में लगी आग – फोटो : संवाद
विस्तार
रोहतक के पावर हाउस चौक पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे तीन गाड़ियों में आग लग गई। समय रहते एमडीयू जा रहे पांच छात्र नीचे उतर गए, जिसके चलते उनकी जान बची। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार झज्जर निवासी अमित बीए अंतिम वर्ष का छात्र है और नेकीराम कॉलेज में पढ़ता है। उसके साथी शीला बाईपास के नजदीक किराये पर रहते हैं। साथियों को लेकर वह गाड़ी से पहले नेकीराम कॉलेज आया। वहां से एमडीयू जा रहा था। पावर हाउस चौक पर निजी अस्पताल के सामने एक दोस्त को उतारने लगा। तभी डीजल संचालिक स्कारपिओ के इंजन से धुआं उठने लगा।
साथियों ने नीचे उतरकर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझने की जगह तेजी से फैलने लगी। देखते ही देखते पूरी गाड़ी से आग की लपटे उठने लगी। सड़क किनारे अस्पताल के सामने खड़ी डॉक्टर व कैंटीन संचालक की गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई। एक गाड़ी का अगला व एक का पिछला हिस्सा जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
[ad_2]
Rohtak: पावर हाउस चौक पर तीन गाड़ियों में लगी आग, एमडीयू जा रहे पांच छात्र बाल-बाल बचे