in

भारत में अब परफॉर्म नहीं करेंगे दिलजीत दोसांझ: बोले- कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक नहीं, जब तक प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं करता, शो नहीं करूंगा Latest Entertainment News

भारत में अब परफॉर्म नहीं करेंगे दिलजीत दोसांझ:  बोले- कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक नहीं, जब तक प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं करता, शो नहीं करूंगा Latest Entertainment News

[ad_1]

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर दिल-लुमिनाटी को लेकर सुर्खियों हैं। हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़ में परफॉर्म किया। शो के दौरान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि भारत में अब परफॉर्म नहीं करेंगे।

दिलजीत दोसांझ ने कहा है कि जब तक सरकार भारत में कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारती नहीं है, तब तक वह भारत में कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान देश में खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है।

दरअसल, दिलजीत दोसांझ के शो में बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ जमा होती है, ऐसे में कई बार लोग हादसों का भी शिकार हो जाते हैं। निशाना कॉन्सर्ट को बनाया जाता है। दिलजीत ने कहा- हमें परेशान करने की बजाय वेन्यू और मैनेजमेंट तय करना चाहिए।

मैं संबंधित अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि भारत में लाइव शो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। यह बड़ी कमाई का स्रोत है, कई लोगों को काम मिलता है और वे यहां काम करने में सक्षम हैं। मैं अगली बार कोशिश करूंगा कि मंच केंद्र में हो ताकि आप उसके आसपास रह सकें।

क्या था पूरा मामला

बता दें कि चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के लाइव शो के दर्जनों लोगों ने मार्केट में स्थित ठेके से शराब खरीदकर खुले में शराब पी और पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। बड़े से लेकर छोटे मुलाजिम लाइव शो के दौरान ड्यूटी पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने उन्हें शराब पीने से नहीं रोका। जबकि खुले में शराब पीने पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाती है।

पुलिस कर्मियों का ध्यान केवल दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम पर था। कार्यक्रम के बाहर लोग नियमों को तोड़ते रहे। भारी संख्या में पुलिसकर्मी बाहर तैनात थे। लाइव शो के दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई, जबकि स्टेज के बिल्कुल पीछे पेट्रोल पंप था। ऐसे में कोई हादसा हो जाए तो कौन जिम्मेदार होता। यह तब हुआ जब खुद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद थे।

[ad_2]
भारत में अब परफॉर्म नहीं करेंगे दिलजीत दोसांझ: बोले- कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक नहीं, जब तक प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं करता, शो नहीं करूंगा

चीन के दौरे पर जाएंगे NSA अजीत डोभाल:  5 साल बाद भारतीय अधिकारी का दौरा; सीमा विवाद सुलझाने पर विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे Today World News

चीन के दौरे पर जाएंगे NSA अजीत डोभाल: 5 साल बाद भारतीय अधिकारी का दौरा; सीमा विवाद सुलझाने पर विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे Today World News

Anand Rathi Share and Stock Brokers files draft papers with SEBI for ₹745-crore IPO Business News & Hub

Anand Rathi Share and Stock Brokers files draft papers with SEBI for ₹745-crore IPO Business News & Hub