{“_id”:”675fdb640a84b85fc20154d3″,”slug”:”diljit-dosanjh-concert-restrictions-in-every-city-2024-12-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Diljit Dosanjh Concert: शहर-शहर पाबंदियों के घेरे में रहा दिलजीत का शो, हर बार उड़ाई प्रशासन की खिल्ली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Diljit Dosanjh – फोटो : X @diljitdosanjh
विस्तार
पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट काफी चर्चाओं में है। 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में उनका शो हुआ। शो से पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर) ने एडवाइजरी जारी कर दिलजीत और उनकी टीम को हिदायत दी थी। दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट से ठीक दो दिन पहले जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया था कि बच्चों को स्टेज पर न बुलाएं।
Trending Videos
इस पर दिलजीत ने शो के दाैरान ही तंज कसा। दिलजीत ने स्टेज से कहा कि उनके सामने बहुत सुंदर-सुंदर बच्चे अच्छे-अच्छे कपड़े पहन कर खड़े हैं। वह स्टेज पर आना चाहते हैं, मैं भी उन्हें स्टेज पर बुलाना चाहता हूं लेकिन मुझ पर बहुत सारी रिस्ट्रिक्शन है, पाबंदियां है, इसलिए मैं बुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि स्टेज पर सबसे कम साउंड लेवल होता है क्योंकि हम सभी के कानों में ईयरपीस लगे होते हैं, लेकिन फिर भी कमलियों (पागलों) वाली बाते करते हैं।
[ad_2]
Diljit Dosanjh Concert: शहर-शहर पाबंदियों के घेरे में रहा दिलजीत का शो, हर बार मंच से ही उड़ाई प्रशासन की खिल्ली