in

Rohtak: पीजीआई के चिकित्सक पूरे प्रदेश में अब ऑनलाइन माध्यम से भी करेंगे इलाज, दिया गया है यह प्रशिक्षण Latest Haryana News

Rohtak: पीजीआई के चिकित्सक पूरे प्रदेश में अब ऑनलाइन माध्यम से भी करेंगे इलाज, दिया गया है यह प्रशिक्षण  Latest Haryana News

[ad_1]


पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय
– फोटो : संवाद

विस्तार


रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय हरियाणा सरकार के आदेशानुसार पूरे प्रदेश के मरीजों को अब ऑनलाइन माध्यम से भी इलाज उपलब्ध कराएगा। इससे मरीज को अपने पास के क्षेत्र से ही स्पेशलिस्ट चिकित्सक की सलाह मिलेगी और उसका समय व पैसा बचेगा। यह बातें पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एचके अग्रवाल ने कही। वे शनिवार को पीजीआई में संस्थान के चिकित्सकों के लिए चल रही फिजिकल ट्रेनिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।

Trending Videos

यहां चिकित्सक कुलपति डाॅ. एचके अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार नायब सिंह सैनी का प्रयास है कि प्रदेश के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को भी अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस कड़ी में हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए पीजीआई को इसका केंद्र बनाया गया है। इसलिए अब संस्थान के चिकित्सक आयुष्मान-आरोग्य मंदिर और अन्य सीएचसी व पीएचसी पर आने वाले मरीजों का टेली कंसल्टेशन से इलाज करेंगे। डाॅ. एचके अग्रवाल ने कहा कि बहुत जल्द यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए यहां पर एनएचएम हरियाणा, सीडीएसी मोहाली व संस्थान की ओर से फैकल्टी के लिए फिजिकल ट्रेनिंग प्रदान कराई गई है। उन्होंने कहा कि एनएचएम हरियाणा की ओर से इसके लिए सहयोग किया जा रहा है।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने बताया कि इससे पहले भी सी-डैक मोहाली ने चिकित्सकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रदान की थी। यहां विभिन्न विभागों के चिकित्सकों को आज यहां संस्थान में आकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। ताकि उन्हें ऑनलाइन इलाज में कोई समस्या ना आए। डाॅ. कुंदन मित्तल ने बताया कि यह सुविधा पूरे सप्ताह सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक प्रदान की जाएगी। ऑनलाइन इलाज शुरू होने पर प्रतिदिन दस विभागों के चिकित्सक एक जगह बैठकर ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से मरीजों का इलाज करेंगे।

नोडल अधिकारी डाॅ. सुखबीर सिंह ने बताया कि अभी शुरुआत में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, शिशु रोग विभाग, मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो, नेत्र विभाग, मनोरोग, ईएनटी, चर्म रोग विभाग की ओर से अपनी सेवाएं मरीजों को प्रदान की जाएंगी। इसके लिए शनिवार को करीब दो दर्जन चिकित्सकों को यह प्रशिक्षण दिया गया।

[ad_2]
Rohtak: पीजीआई के चिकित्सक पूरे प्रदेश में अब ऑनलाइन माध्यम से भी करेंगे इलाज, दिया गया है यह प्रशिक्षण

शंभू बॉर्डर से किसानों का आज फिर दिल्ली कूच:  2 बाद खदेड़े जा चुके; पंधेर बोले- टकराव की बात लोगों तक पहुंच रही – Patiala News Chandigarh News Updates

शंभू बॉर्डर से किसानों का आज फिर दिल्ली कूच: 2 बाद खदेड़े जा चुके; पंधेर बोले- टकराव की बात लोगों तक पहुंच रही – Patiala News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़-पंजाब के 11 जिलों में शीतलहर की चेतावनी:  7 में पाला पड़ने की संभावना; पहाड़ी हवाएं बढ़ाएंगी ठिठुरन, संगरूर में तापमान 1.1 डिग्री – Amritsar News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़-पंजाब के 11 जिलों में शीतलहर की चेतावनी: 7 में पाला पड़ने की संभावना; पहाड़ी हवाएं बढ़ाएंगी ठिठुरन, संगरूर में तापमान 1.1 डिग्री – Amritsar News Chandigarh News Updates