in

प्रॉविडेंट फंड क्लेम लेने में अब नहीं होगी माथा-पच्ची! फटाफट होगा ये काम, ATM से निकलेगा पैसा Business News & Hub

प्रॉविडेंट फंड क्लेम लेने में अब नहीं होगी माथा-पच्ची! फटाफट होगा ये काम, ATM से निकलेगा पैसा Business News & Hub

[ad_1]

Provident Fund Atm Withdrawal Rules: प्रॉविडेंट फंड  (Provident Fund) में जमा  गाढ़ी कमाई को एटीएम (ATM) से निकालने का सपना नए साल 2025 में सच साबित होने जा रहा है. केंद्र सरकार नए साल की शुरुआती महीनों में इस स्कीम को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे लेकर रोडमैप तैयार करने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय जल्द ही बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और देश के दिग्गज बैंकों के साथ चर्चा करेगी. सरकार का मकसद ईपीएफओ (EPFO) के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए इज ऑफ लिविंग (Ease Of Living) बढ़ावा देना है. इतना ही नहीं सरकार ईपीएफओ के साथ डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) को लिंक करने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है जिसमें प्रोसेस्ड क्लेम अमाउंट को डाला जाएगा और उसे सब्सक्राइबर्स आसानी से निकाल सकेंगे. 

PF क्लेम जल्दी होगा प्रोसेस 

केंद्र सरकार एम्पलयॉय प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाना चाहती है. प्रॉविडेंट फंड में जमा पैसा को एटीएम से निकालने की इजाजत देने से पहले सरकार ईपीएफओ के डिजिटल इंफास्ट्रक्चर का कायाकल्प करेगी उसके बाद ही योजना को लॉन्च किया जाएगा. श्रम मंत्रालय प्रॉविडेंट फंड क्लेम के प्रोसेसिंग समय को घटाने के साथ अप्रूवल देने के सिस्टम को तेज करना चाहती है जिससे सब्सक्राइबर्स को होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके. हालांकि प्रॉविडेंट फंड के पैसे को एटीएम से निकालने की इजाजत देने के बाद भी मौजूदा नियमों के समान रकम ईपीएफओ से मंजूरी लेने के बाद ही निकाला जा सकेगा. 

ATM से पीएफ का पैसा निकालने की होगी लिमिट 

प्रॉविडेंट फंड से पैसा निकालने के लिए अप्रूवल के प्रोसेस को ऑटोमेटड बनाया जाएगा, साथ ही ईपीएफओ दफ्तर के हस्तक्षेप को कम किया जाएगा. मंत्रालय ने प्रॉविडेंट फंड कै पैसे को निकालने की लिमिट अभी तय नहीं किया है. लेकिन ये तय है कि एटीएम से रकम निकालने की लिमिट तय की जाएगी. हालांकि कुल पीएफ बैलेंस में से एटीएम से 50 फीसदी रकम ही निकालने देने को लेकर अभी कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है.  

EPFO के साथ डिजिटल वॉलेट होगा लिंक 

सरकार ईपीएफओ के साथ डिजिटल वॉलेट को लिंक करने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है जिसमें प्रोसेस्ड क्लेम अमाउंट को डाला जाएगा और उसे निकाला जा सकेगा. हालांकि इस पर भी कोई फैसला नहीं लिया गया है और इसे लेकर आरबीआई की सलाह ली जाएगी. 

टेक्नोलॉजी से क्लेम प्रोसेस होगा सरल 

ईपीएफओ के सॉफ्टवेयर अपग्रेड के चलते सब्सक्राइबर्स के क्लेम प्रोसेस में अगस्त-सितंबर में 30 फीसदी का उछाल आया है. सरकार अगले दो महीने में नया ईपीएफओ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम 2.01 ऑपरेशनल करने जा रही है. इससे क्लेम प्रोसेस में और भी तेजी आएगी. नए सिस्टम में क्लेम सेटलमेंट सिस्टम सेंट्रलाइज्ड हो जाएगा. जिसमें ऑटो प्रोसेसिंग ऑफ क्लेम्स, सेंट्रलाइज्ड मंथली पेंशन डिस्बर्समेंट, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर बेस्ड ईपीएफ अकाउंटिंग शामिल है. नए सिस्टम में नौकरी बदलने पर मेंबर आईडी के ट्रांसफर के नियमों को भी खत्म किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें 

EPFO News: प्रॉविडेंट फंड में जमा पैसा निकाल सकेंगे नए साल में ATM से, जानें शर्तें और पूरा प्रोसेस

[ad_2]
प्रॉविडेंट फंड क्लेम लेने में अब नहीं होगी माथा-पच्ची! फटाफट होगा ये काम, ATM से निकलेगा पैसा

Hisar News: भूलवश जहर पीने से एमकॉम पास युवती की मौत  Latest Haryana News

Hisar News: भूलवश जहर पीने से एमकॉम पास युवती की मौत Latest Haryana News

Ambala News: पूरनमासी और संग्राद के उपलक्ष्य में सजे दीवान Latest Haryana News

Ambala News: पूरनमासी और संग्राद के उपलक्ष्य में सजे दीवान Latest Haryana News