{“_id”:”675f37e2b79f601ebd0c36c5″,”slug”:”bought-straw-by-taking-loan-burnt-due-to-short-circuit-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127146-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: कर्ज लेकर खरीदी पराली, शाॅर्ट सर्किट से जली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बवानी खेड़ा के गांव लोहारी जाटू में सुमरा खेड़ा के पास जलती पराली।
बवानी खेड़ा। गांव लोहारी जाटू में सुमरा खेड़ा के पास भंडारित की गई धान की पराली में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे ठेकेदार का करीब दस लाख का नुकसान हो गया। उन्होंने कई लोगों से कर्ज लेकर किसानों से पराली खरीदी थी।
Trending Videos
गांव लोहारी जाटू निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार पालता है। सरकार के पर्यावरण को स्वच्छ रखने और पराली न जलाने के लिए उन्होंने स्वरोजगार चुना। इसके तहत उन्होंने कई लोगों से रुपये उधार लेकर धान की पराली खरीदी और इसे एकत्रित करके सुमड़ा खेड़ा माइनर के पास भंडारण किया गया था लेकिन इसके ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईवोल्टेज तार में शॉर्ट सर्किट होने से शनिवार शाम पराली में आग लग गई।
राहगीरों ने उन्हें सूचना दी तो उन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग की गाड़ियां करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचीं। तब तक पराली आग की भेंट चढ़ चुकी थी।
मुकेश ने करीब 10 लाख रुपये की पराली जलने का दावा किया है। इसके लिए वह सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में अर्जी देकर मुआवजे की गुहार लगाएंगे।
[ad_2]
Bhiwani News: कर्ज लेकर खरीदी पराली, शाॅर्ट सर्किट से जली