in

भारत ने जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में चीन को रौंदा, बेटियों ने लहराया तिरंगा Today Sports News

भारत ने जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में चीन को रौंदा, बेटियों ने लहराया तिरंगा Today Sports News

[ad_1]

Women’s Junior Asia Cup 2024 Final India: भारत की वीमेंस हॉकी टीम ने कमाल कर दिया है. टीम इंडिया ने वीमेंस जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है. उसने फाइनल में चीन को बुरी तरह रौंदा. टीम इंडिया ने पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत दर्ज की. पहले यह मैच 1-1 की बराबरी पर रहा था. इसके बाद शूटआउट हुआ. इसमें भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की. भारत के लिए साक्षी राणा, मुमताज खान और इशिका ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत की गोलकीपर निधि ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई.

चीन ने हॉकी के फाइनल मुकाबले में अच्छी शुरुआत की थी. उसने 30वें मिनट में पहला गोल दाग दिया था. चीन के लिए जिंजुंग ने गोल किया था. भारतीय टीम हाफ टाइम तक पीछे ही रही. लेकिन इसके बाद कनिका ने कमाल दिखाते हुए भारत को बराबरी पर ला दिया. टीम इंडिया ने कनिका के गोल के साथ 1-1 की बराबरी कर ली. यह मुकाबला टाइम आउट तक 1-1 की बराबरी पर ही रहा.

भारत ने शूटआउट में दर्ज की जीत –

टीम इंडिया ने पेनल्टी शूटआउट में कमाल का प्रदर्शन किया. भारत की तरफ से पहला प्रयास साक्षी राणा ने किया. उन्होंने पहले प्रयास के साथ ही गोल दाग दिया. दूसरा प्रयास मुमताज ने किया, जो कि असफल रहा. तीसरा प्रयास इशिका ने किया. यह सफल रहा. इसके बाद कनिका ने गोल का प्रयास किया. लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. अंत में सुनेलिता ने गोल कर दिया. इसके जवाब में चीन की तरफ से दो गोल ही हो सके.

भारत की जीत में निधि की रही अहम भूमिका –

गोलकीपर निधि ने पेनल्टी शूटआउट के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने चीन के तीन प्रयासों को नाकाम किया. चीन की तरह से पहला प्रयास वांग ली हांग ने किया. निधि ने गोल होने से बचा लिया. वहीं चौथे और पांचवें खिलाड़ी को भी गोल करने से रोक दिया.

टीम इंडिया की खिलाड़ियों को मिलेगी प्राइज मनी –

भारतीय टीम की खिलाड़ियों को प्राइज मनी मिलेगी. हॉकी इंडिया ने घोषणा की है कि टीम की हर खिलाड़ी को 2 लाख रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे. वहीं सपोर्ट स्टाफ को 1-1 लाख रुपया मिलेगा.

यह भी पढ़ें : अब कहीं भी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे शाकिब अल हसन, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लगाया बैन, जानें पूरा मामला



[ad_2]
भारत ने जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में चीन को रौंदा, बेटियों ने लहराया तिरंगा

चीन का बजा बाजा! विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में कर दिया इतने हजार करोड़ का निवेश Business News & Hub

चीन का बजा बाजा! विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में कर दिया इतने हजार करोड़ का निवेश Business News & Hub

Niger ministry says 39 killed in attacks near Burkina Faso Today World News

Niger ministry says 39 killed in attacks near Burkina Faso Today World News