in

तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, राजनीतिक जगत ने जताया शोक – India TV Hindi Politics & News

तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, राजनीतिक जगत ने जताया शोक – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
तबला वादक जाकिर हुसैन।

प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का रविवार को निधन हो गया है। वह हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्हें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार जाकिर हुसैन को ब्लड प्रेशर की समस्या थी। जाकिर हुसैन के निधन पर पीएम मोदी समेत विभिन्न नेताओं ने ट्वीट कर के शोक जताया है। आइए जानते हैं कि किस नेता ने क्या कहा।

शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “संगीत नाटक अकादमी, ग्रैमी, पद्म श्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित, सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद श्री जाकिर हुसैन जी का निधन कला एवं संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जताया दुख

भाजपा नेता और राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा- “उस्ताद ज़ाकिर हुसैन की तबले पर असाधारण महारत ने संगीत की दुनिया में एक विरासत बनाई है। उनके परिवार, दोस्तों और उन अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, जिनके जीवन को उन्होंने अपनी कलात्मकता से प्रभावित किया। उनकी लय हमारे दिलों में हमेशा गूंजती रहेगी।”

गहरी संवेदनाएं- सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जाकिर हुसैन के निधन पर ट्वीट किया- “ज़ाकिर हुसैन जी के तबले की थाप सीमाओं, संस्कृतियों और पीढ़ियों से परे एक सार्वभौमिक भाषा बोलती थी। उनकी लय की ध्वनि और कंपन हमारे दिलों में हमेशा गूंजते रहेंगे। हमेशा गूंजेगा, वाह ताज! उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ॐ शांति।”

जाकिर हुसैन को कौन से पुरस्कार मिले?

जाकिर हुसैन महान तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे थे। वह अपने पिता के पदचिह्नों पर चले और दुनिया भर में एक अलग पहचान बनायी। पीटीआई के मुताबिक, जाकिर हुसैन ने अपने करियर में पांच ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में मिले थे। भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। 

Latest India News



[ad_2]
तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, राजनीतिक जगत ने जताया शोक – India TV Hindi

इस कंपनी को मिला मेट्रो रेल से बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलते ही दिख सकता है शेयरों पर असर Business News & Hub

इस कंपनी को मिला मेट्रो रेल से बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलते ही दिख सकता है शेयरों पर असर Business News & Hub

पहले टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, जेमिमा रोड्रिग्स और तितास साधु ने किया कमाल Today Sports News

पहले टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, जेमिमा रोड्रिग्स और तितास साधु ने किया कमाल Today Sports News