[ad_1]
अमृतसर पुलिस की तरफ से जब्त हथियार।
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक सफल सीक्रेट ऑपरेशन चला कर यूके स्थित हैंडलर धर्मा संधू से जुड़े 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन, हथियार और ड्रग मनी को भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में
.
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी दी कि इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 4.5 किलोग्राम हेरोइन, 2 ग्लॉक पिस्तौल (9mm), 2 पिस्तौल (30 बोर), 1 पिस्तौल (32 बोर), 1 ज़िगाना पिस्तौल (30 बोर), 16 जिंदा कारतूस और ₹1.5 लाख की ड्रग्स से जुड़ी नकदी बरामद की गई है।
इस मामले में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर थाने घरिंडा में दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत न केवल ड्रग्स और हथियारों की तस्करी पर बड़ा प्रहार किया गया है, बल्कि इनकी आपूर्ति से जुड़े पिछले और संभावित नेटवर्क का भी पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डीजीपी गौरव यादव।
यूके से आ रहे थे टास्क
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी और हथियारों की सप्लाई में सक्रिय था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के जरिए नशे और हथियारों की तस्करी में शामिल अन्य लिंक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
जांच के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि बरामद हथियार किन घटनाओं में इस्तेमाल हुए और इनका स्रोत क्या था। पुलिस का फोकस इस गिरोह के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज पर है, ताकि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।
[ad_2]
पंजाब में 8 इंटरनेशनल ड्रग तस्कर गिरफ्तार: UK में बैठा धर्मा संधू देता था टास्क, 4 किलो हेरोइन, ड्रग मनी समेत हथियार मिले – Amritsar News