in

इस कंपनी को मिला मेट्रो रेल से बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलते ही दिख सकता है शेयरों पर असर Business News & Hub

इस कंपनी को मिला मेट्रो रेल से बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलते ही दिख सकता है शेयरों पर असर Business News & Hub

[ad_1]

शापूरजी पलोनजी ग्रुप की कंस्ट्रक्शन कंपनी Afcons Infrastructure को एक और बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसे मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी से 1006.74 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी को 14 दिसंबर को मिला और यह इस हफ्ते कंपनी को मिला दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है.

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर

Afcons Infrastructure को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी से भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पैकेज बीएच-5 के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को 12 किलोमीटर से ज्यादा लंबे रूट पर 13 मेट्रो स्टेशन और एलीवेटेड वायाडक्ट बनाना है. यह प्रोजेक्ट मेट्रो कंस्ट्रक्शन में कंपनी की एक्सपर्टीज को और मजबूत करता है.

इससे पहले, 11 दिसंबर को Afcons के ज्वाइंट वेंचर को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट भी मिला था. कंपनी के लिए यह हफ्ता सफलता से भरा रहा है.

हाल ही में हुई है लिस्टिंग

Afcons Infrastructure कंपनी ने 4 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग की थी. इश्यू प्राइस 463 रुपये था, लेकिन यह 8% डिस्काउंट के साथ 426 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसके बावजूद, एक महीने में इस स्टॉक ने 11% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की है. 13 दिसंबर को यह स्टॉक 0.65% की गिरावट के साथ 522.65 रुपये पर बंद हुआ.

दुनियाभर में परियोजनाएं

Afcons Infrastructure इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक है. कंपनी ने अब तक 30 देशों में काम किया है और 56,305 करोड़ रुपये के 79 प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है. कंपनी का नाम World Book of Records में भी दर्ज है, जब उसने हिमालय में 9.02 किलोमीटर लंबा अटल सुरंग बनाया. यह विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित सबसे लंबी हाईवे सुरंग है.

बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम

Afcons ने कई बड़े और हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. इनमें दिल्ली मेट्रो फेज-3, कानपुर मेट्रो, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक और विदेशों में कई बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट शामिल हैं. कंपनी की क्षमता और अनुभव इसे कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में शामिल करती है.

आगे की संभावनाएं क्या हैं

Afcons Infrastructure की हालिया सफलता से यह साफ है कि कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कंपनी की मजबूत पकड़ है. बढ़ते प्रोजेक्ट्स और अनुभव के साथ यह कंपनी भविष्य में और भी बड़े प्रोजेक्ट्स हासिल कर सकती है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: अमीरों की अमीरी देखो! कोई 100 करोड़ तो कोई हजार करोड़ का खरीद रहा घर

[ad_2]
इस कंपनी को मिला मेट्रो रेल से बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलते ही दिख सकता है शेयरों पर असर

Russian tanker splits in storm, spilling oil into Kerch Strait Today World News

Russian tanker splits in storm, spilling oil into Kerch Strait Today World News

तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, राजनीतिक जगत ने जताया शोक – India TV Hindi Politics & News

तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, राजनीतिक जगत ने जताया शोक – India TV Hindi Politics & News