in

Jind News: राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए 12110 मामले haryanacircle.com

Jind News: राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए 12110 मामले  haryanacircle.com

[ad_1]


14जेएनडी13-राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निपटारा करती हुई सीजेएम मोनिका। संवाद

जींद। जिला एवं सत्र न्यायालय जींद व उपमंडल न्यायालय नरवाना और सफीदों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न बेंचों ने पांच करोड़ आठ लाख 98 हजार 803 रुपये की सेटलमेंट राशि के 12110 मामलों का निपटारा किया।

Trending Videos

लोक अदालत में जिलास्तर पर अतिरिक्त मुख्य न्याय दंडाधिकारी पूजा सिंगला, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट जींद कीर्ति जैन, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट जींद शिफा, ज्युडीशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पारिंदर सिंह, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन सफीदों अमनदीप नैन, ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नरवाना विशाल गुप्ता की देखरेख में लगाई गई। इसी प्रकार नरवाना उपमंडल में न्याय दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अश्वनी गुप्ता और सफीदों उपमंडल में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अमित नैन ने फैसले सुनाए। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 14285 मामले रखे गए। इनमें से 12110 मामलों का निपटारा किया गया। कुल सेटलमेंट राशि पांच करोड़ आठ लाख 98803 रुपये रही।

जींद के अलावा नरवाना तथा सफीदों उपमंडल में लगाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन दुर्घटना के 54, हिंदू विवाह के 102, चेक बाउंस के 198, दीवानी के 10131 और आपराधिक मामलों के 1197 मामलों का निपटान किया गया। इनके अलावा प्री लिटिगेटिव बैंक लोन के 30 मामलों का निपटान किया गया। लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाना चाहिए, क्योंकि इनमें मामले का निपटारा आपसी सहमति से होता है। इससे समय व धन की बचत होती है। वहीं आपसी सौहार्द भी बना रहता है। जिला अदालत परिसर में अतिरिक्त न्यायाधीश जज की कोर्ट में कुल 118 मामले आए। इनमें से अतिरिक्त न्यायाधीश जज कीर्ति जैन की अदालत ने 40 मामलों का निपटारा करवाया। इन मामलों में निपटारे के दौरान तीन करोड़ पांच लाख की राशि आई।

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 14285 मामले रखे गए थे। विभिन्न बेंचों ने पांच करोड़ आठ लाख 98 हजार 803 रुपये की सेटलमेंट राशि के 12110 मामलों का निपटाए। इनके अलावा प्री लिटिगेटिव बैंक लोन के 30 मामलों का निपटान किया गया। -मोनिका, सचिव एवं सीजेएम, जींद।

14जेएनडी13-राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निपटारा करती हुई सीजेएम मोनिका। संवाद

14जेएनडी13-राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निपटारा करती हुई सीजेएम मोनिका। संवाद

14जेएनडी13-राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निपटारा करती हुई सीजेएम मोनिका। संवाद

14जेएनडी13-राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निपटारा करती हुई सीजेएम मोनिका। संवाद

[ad_2]

Rewari News: महाप्रबंधक ने लिया रेलवे अस्पताल व निर्माण कार्यों का जायजा  Latest Haryana News

Rewari News: महाप्रबंधक ने लिया रेलवे अस्पताल व निर्माण कार्यों का जायजा Latest Haryana News

Jind News: किराना दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी  haryanacircle.com

Jind News: किराना दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी haryanacircle.com