in

कहां जाते हैं चोरी के iPhone, फिर उनको कैसे किया जाता है यूज? डिटेल में समझिए Today Tech News

कहां जाते हैं चोरी के iPhone, फिर उनको कैसे किया जाता है यूज? डिटेल में समझिए Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">कुछ लोगों के मन में सवाल आता होगा कि चोरी हुए आईफोन का क्या किया जाता है. आईफोन के सिक्योरिटी फीचर्स मजबूत होते हैं, इसलिए इसे हर कोई अनलॉक नहीं कर सकता. अगर फोन अनलॉक नहीं होगा तो चोरी करने वाला भी उसका क्या करेगा? इसका जवाब यह है कि चोरी हुए आईफोन चीन भेजे जाते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, चोरी हुए आईफोन चीन के शेनझेन भेजे जाते हैं. यहां पहले इन्हें अनलॉक करने का प्रयास किया जाता है. अगर कामयाबी न मिले तो इनके पार्ट्स निकालकर बेच दिए जाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चीन की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर है शेनझेन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शेनझेन को चीन की सिलिकॉन वैली भी कहा जाता है. यह चीन का एक प्रमुख टेक्नोलॉजी हब है. यहां बड़ी संख्या में छोटे मैन्युफैक्चरर और सॉफ्टवेयर कंपनियां हैं, लेकिन यहां की एक हकीकत और भी है. यहां के लुओहू जैसे शहरों में चोरी हुए आईफोन के अलग-अलग पार्ट्स आसानी से मिल जाते हैं. चोरी हुए आईफोन को समुद्री रास्ते से शेनझेन पहुंचाया जाता है और फिर यहां पर उन्हें अनलॉक करने या खोलने का काम किया जाता है. यहां के शॉपिंग मॉल्स और अन्य दुकानों पर आईफोन के महंगे पार्ट्स आपको आसानी से मिल जाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐपल के सिक्योरिटी फीचर्स खड़ी करते हैं मुश्किल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐपल के सिक्योरिटी फीचर्स मजबूत होने के कारण आईफोन में घुसपैठ करना मुश्किल हो जाता है. अगर कोई घुसपैठ की कोशिश करता है तो उसे ट्रैक किया जा सकता है. इस वजह से यहां के बाजारों में चोरी हुए आईफोन के पार्ट्स को अलग-अलग कर लिया जाता है. इससे उन्हें ट्रैक नहीं किया जा सकता और ऐपल के पार्ट्स महंगे होने के कारण अच्छे दाम भी मिल जाते हैं. अगर फोन से किसी पार्ट को निकालना जोखिम भरा होता है तो उस पार्ट को गलाकर उसके मैटेरियल को यूज किया जाता है. शेनझेन में कई ऐसे बाजार हैं, जहां आपको चोरी हुए सामान के पार्ट्स आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Upcoming Smartphones: कम बजट में चाहिए 5G स्मार्टफोन्स? अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे इन ऑप्शन्स पर डालें नजर" href="https://www.abplive.com/technology/mobile/upcoming-smartphones-in-next-month-includes-realme-and-poco-phones-2842814" target="_self">Upcoming Smartphones: कम बजट में चाहिए 5G स्मार्टफोन्स? अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे इन ऑप्शन्स पर डालें नजर</a></strong></p>

[ad_2]
कहां जाते हैं चोरी के iPhone, फिर उनको कैसे किया जाता है यूज? डिटेल में समझिए

सिर्फ हाथ-पैर ही नहीं होते दाएं-बाएं, दिमाग भी होता है लेफ्ट-राइट, कैसे जानें इनमें आप कौन? Health Updates

सिर्फ हाथ-पैर ही नहीं होते दाएं-बाएं, दिमाग भी होता है लेफ्ट-राइट, कैसे जानें इनमें आप कौन? Health Updates

कांग्रेस को उमर अब्दुल्ला ने दी नसीहत, बोले- EVM को लेकर शिकायतें करना बंद करें – India TV Hindi Politics & News

कांग्रेस को उमर अब्दुल्ला ने दी नसीहत, बोले- EVM को लेकर शिकायतें करना बंद करें – India TV Hindi Politics & News