in

केंद्र सरकार ने कोड़ी के दाम में बिजली विभाग को कॉर्पोरेट घरानों के पास रखा गिरवी : जसविंदर कौर Chandigarh News Updates

केंद्र सरकार ने कोड़ी के दाम में बिजली विभाग को कॉर्पोरेट घरानों के पास रखा गिरवी : जसविंदर कौर Chandigarh News Updates

[ad_1]

Central government mortgaged the electricity department to corporate houses at throwaway prices: Jaswinder Kaur



चंडीगढ़। खुड्डा लाहौरा में शनिवार को बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ विभिन्न संगठनों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन का आठवां दिन रहा। युवा किसान एकता, पेंडू संघर्ष समिति और अन्य समाज सेवी संगठन बिजली के निजीकरण का विरोध करने के लिए एकत्र हुए। खुड्डा लाहौरा से मार्च शुरू हुआ और खुड्डा जस्सू कॉलोनी नंबर 1 और कॉलोनी नंबर 2 से होते हुए गांव में संपन्न हुआ। विरोध मार्च का नेतृत्व युवा किसान यूनियन के नेता कृपाल सिंह, आम आदमी पार्टी की एरिया पार्षद जसविंदर कौर चौधरी, जगपाल सिंह और बाबा साधु सिंह सारंगपुर ने किया।

Trending Videos

पार्षद जसविंदर कौर ने कहा कि हमें बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि चंडीगढ़ का हेरिटेज बिजली विभाग, जो पिछले कई सालों से करोड़ों रुपये का मुनाफा कमा रहा है। केंद्र सरकार ने कोड़ी के दाम पर कॉर्पोरेट घरानों के पास गिरवी रखकर चंडीगढ़ की जनता पर एक नया बोझ डालने की तैयारी कर ली है। युवा किसान एकता अध्यक्ष कृपाल सिंह ने कहा कि एक आम नागरिक के रूप में उन्हें अहसास हुआ कि कल आम लोगों के लिए बिजली के बिल महंगे हो जाएंगे। अब संघर्ष के अलावा कोई चारा नहीं है, जब तक सरकार अपना जानलेवा फैसला वापस नहीं लेती तब तक वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

कंपनी ने दिया बयान :

सीईएससी (आर-पी संजीव गोयंका ग्रुप की कंपनी) की सहायक कंपनी एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने चंडीगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारियों के सभी हितों की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, चंडीगढ़ बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करती है कि उनकी सभी सेवा शर्तें, सेवानिवृत्ति लाभ समझौते के मुताबिक पूरी तरह से लागू होंगे और सभी नियमों का पूर्णत: पालन किया जाएगा।

[ad_2]
केंद्र सरकार ने कोड़ी के दाम में बिजली विभाग को कॉर्पोरेट घरानों के पास रखा गिरवी : जसविंदर कौर

Charkhi Dadri News: आईएसएस परीक्षा          में दीक्षा ने टॉप-10 में पाई जगह  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: आईएसएस परीक्षा में दीक्षा ने टॉप-10 में पाई जगह Latest Haryana News

Chandigarh News: रॉक गार्डन की शान मैजिक मिरर… नेक चंद ने बेल्जियम से मंगवाए थे Chandigarh News Updates

Chandigarh News: रॉक गार्डन की शान मैजिक मिरर… नेक चंद ने बेल्जियम से मंगवाए थे Chandigarh News Updates