[ad_1]
भिवानी के हांसी मार्ग पर बने पुल के ऊपर ओवरटेक करते समय दो गाड़ियों व एक बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक चालक बवानीखेड़ा निवासी मंजीत ने बताया कि वह किसी काम से बवानीखेड़ा से भिवानी जा रहा था। गांव प्रेमनगर के पास किसी बुजुर्ग व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी।
उसने बाइक रोक कर बुजुर्ग व्यक्ति को बैठा लिया। इसके बाद दोनों बाइक से भिवानी जा रहे थे। जब वह पुलिस लाईन के पास बने पुल पर पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही वैगनार गाड़ी ने पहले इको गाड़ी में टक्कर मारी इसके बाद गाड़ी असंतुलन होकर बाइक में आ लगी। जिससे मेरे साथ बाइक पर बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। राहगीरों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल करवाया।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में हांसी मार्ग पर बने पुल पर दो गाड़ियों व बाइक में टक्कर, बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल