in

Fatehabad News: नागरिक अस्पताल में प्रसूताओं के तीमारदारों के लिए नहीं कोई व्यवस्था Haryana Circle News

Fatehabad News: नागरिक अस्पताल में प्रसूताओं के तीमारदारों के लिए नहीं कोई व्यवस्था  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में प्रसुता कक्ष के बाहर गैलरी में सो रहे मरीजों के तीमारदार। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

फतेहाबाद। रात का तापमान 5 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में जिला अस्पताल के मरीज व तीमारदार ठिठुरने को मजबूर हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से जो कंबल दिए जाते हैं, वे सर्दी में राहत देने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में मरीज और उनके परिजन घर से ही रजाई की प्रबंध करके आते हैं।

नियमानुसार तो सर्दी में हीटर भी मरीजों के लिए लगाने चाहिए। इसके लिए बकायदा बजट भी जारी होता है। परंतु जिला अस्पताल में अभी तक हीटर की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं जो कंबल मरीजों को अस्पताल की ओर से दिए जाते है वह भी उन्हें मांगने पर ही उपलब्ध होते हैं। रात के समय सो रहे तीमारदारों से सर्दी में राहत के लिए उपलब्ध की जाने वाली सामग्री की जानकारी ली तो मरीजों ने जिम्मेदारों की लापरवाही बयान की।

उन्होंने बताया कि तीमारदारों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, मरीजों को जो कंबल मिल रहा है उसमें रात गुजारना मुश्किल हो रही है। इसलिए घर से रजाई मंगाई है तब रात गुजर रही हैं।

गर्म पानी के लिए भटकते हैं तीमारदार

जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा जच्चा-बच्चा मरीज भर्ती रहती हैं। सर्दी के मौसम में गर्म पानी ही बताया जाता है लेकिन इन मरीजों के लिए इसकी कोई व्यवस्था नहीं है। तीमारदार इधर-उधर चाय के होटल पर पानी गर्म कराते हैं या घर से गर्म कराकर लाते हैं। अस्पताल में ठंडा ही पानी उपलब्ध है। मरीजों के लिए यह भी एक बड़ी समस्या है।

एक तीमारदार को अस्पताल में रात गुजारने के लिए खर्च करने पड़ते हैं 30 रुपये

जिला अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ आने वाले हर व्यक्ति को अस्पताल में रात बिताने के लिए 30 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। मरीज को तो कमरे में बेड मिल जाता है, लेकिन उनके साथ आने वाले तीमारदार को बाहर गैलरी में ही सो कर रात बितानी पड़ती है। गैलरी में सोने के लिए तीमारदार को 10 रुपये खर्च करके एक गद्दा व 20 रुपये में एक कंबल किराये पर मिलता है। जिसके बाद वे रात बीता पाते हैं। शुक्रवार-शनिवार रात का तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया था।

अस्पताल में हर मरीज को कंबल दिया गया है। अगर एक कंबल में सर्दी नहीं रुक रही है तो मरीज दूसरा कंबल भी ले सकता है। मरीजों के लिए हीटर भी जल्द ही लगा दिए जाएंगे। उनके पास तीमारदारों को कंबल उपलब्ध करवाने के लिए व्यवस्था संबंधी कोई पत्र नहीं है।

– डाॅ. बुधराम, एसएमओ, नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद।

[ad_2]

अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, इन शहरों का खराब हुआ हाल – India TV Hindi Today World News

अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, इन शहरों का खराब हुआ हाल – India TV Hindi Today World News

निकिता की गिरफ्तारी से भी नहीं कम हुआ अतुल के भाई का दर्द Haryana News & Updates

निकिता की गिरफ्तारी से भी नहीं कम हुआ अतुल के भाई का दर्द Haryana News & Updates