{“_id”:”675e765714c3b54e720a5bc9″,”slug”:”bribery-case-in-sonipat-team-brought-the-vice-president-and-personal-assistant-of-women-commission-to-acb-off-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: सोनीपत में रिश्वत मामला, महिला आयोग की उपाध्यक्ष व निजी सहायक को ACB कार्यालय लेकर पहुंची टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल व उनके निजी सहायक को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम सोनीपत स्थित कार्यालय में लेकर पहुंची। दोनों को एक दिन पहले जींद एसीबी की टीम ने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर शिक्षक व उनकी पुलिसकर्मी पत्नी के बीच विवाद सुलटाने के नाम रिश्वत मांगने का आरोप है। दोनों को एसीबी की टीम अदालत में पेश करेगी।
Trending Videos
जींद के जुलाना निवासी अनिल ने एसीबी जींद की टीम को शिकायत दी थी कि उनका पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। वह जेबीटी शिक्षक हैं और उनकी पत्नी हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। उनकी पत्नी ने महिला आयोग में उनके खिलाफ शिकायत दी थी, जिसमें वह 12 दिसंबर को सोनीपत में महिला आयोग की उपाध्यक्ष के सामने सुनवाई को पहुंचे थे।
विवाद को निपटाने के नाम पर सोनिया अग्रवाल के निजी सहायक/चालक कुलबीर ने एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। शनिवार को उन्हें एक लाख रुपये देने के लिए हिसार के जिंदल पार्क के पास बुलाया गया था। जहां पर एसीबी जींद के डीएसपी कमलजीत सिंह की टीम ने कुलबीर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई थी। बाद में दूसरी टीम ने सोनिया अग्रवाल को प्रताप कॉलोनी स्थित उसके घर से पकड़ा था। दोनों को रात को महिला थाना में लाया गया था। वहां से सोनीपत एसीबी के डीएसपी विपिन कादियान की टीम उन्हें लेकर अपने कार्यालय में पहुंची है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मुझे फंसाया गया, जल्द करूंगी साबित
सोनीपत एंटी कंरप्शन ब्यूरो कार्यालय पहुंची सोनिया अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि उनके साथ मजाक किया गया है। मुझे मुकदमे में फंसाया गया है। जिसमें मैं बहुत जल्द ही साबित कर दूंगी।
एक लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में महिला आयोग की उपाध्यक्ष व उसके निजी सहायक को जींद एसीबी ने गिरफ्तार किया था। दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। -विपिन कादियान, डीएसपी, एसीबी सोनीपत।
[ad_2]
Haryana: सोनीपत में रिश्वत मामला, महिला आयोग की उपाध्यक्ष व निजी सहायक को ACB कार्यालय लेकर पहुंची टीम