[ad_1]
Steve Smith Test Centuries: ट्रेविस हेड के बाद स्टीव स्मिथ ने भी ब्रिसबेन टेस्ट में शतक पूरा कर लिया है. स्मिथ ने 185 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इस पारी में 12 चौके भी लगाए. यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 33वां और भारत के खिलाफ 10वां शतक है. स्मिथ जून 2023 के बाद टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगा पाए थे, लेकिन अब उन्होंने पिछले करीब डेढ़ साल में टेस्ट मैचों में पहली बार 100 रन का आंकड़ा छुआ है.
ब्रिसबेन टेस्ट में स्टीव स्मिथ चौथे क्रम पर बैटिंग करने आए थे. वो जब क्रीज पर आए तो ऑस्ट्रेलिया महज 38 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुका था. पहले 2 सेशन स्मिथ ने डटकर बैटिंग की और पिच पर ज्यादा समय बिताने का प्रयास किया. मगर दूसरे दिन के तीसरे सेशन में स्मिथ भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. उनसे पहले ट्रेविस हेड ने भी इसी मैच में अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया है. स्मिथ का शतक पूरा होने तक उनकी ट्रेविस हेड के साथ पार्टनरशिप 238 रन की हो चुकी थी.
535 दिनों बाद आई सेंचुरी
भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ की आखिरी शतकीय पारी 2023 एशेज सीरीज के दौरान आई थी. उस समय जून 2023 में उन्होंने लॉर्ड्स मैदान पर 110 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद उन्हें शतकीय पारी के लिए 535 दिन और 25 पारियों का लंबा इंतजार करना पड़ा. स्मिथ का हाल यह था कि पिछले डेढ़ साल के भीतर उन्होंने केवल चार मौकों पर 50 रन का आंकड़ा छुआ था.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
स्टीव स्मिथ अब भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. स्मिथ और रूट, दोनों ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 10 सेंचुरी लगाई हैं. उनके बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स का नाम आता है, जिन्होंने लंबे फॉर्मेट में टीम इंडिया के खिलाफ 8 शतकीय पारी खेली थीं.
यह भी पढ़ें:
Travis Head: भारत के सबसे बड़े दुश्मन का गाबा में शतक, लगातार 3 जीरो के बाद जड़ डाली सेंचुरी
[ad_2]
535 दिन बाद स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा शतक, भारत के खिलाफ गाबा में मचाया कोहराम